India vs Pakistan Asia Cup Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल होने जा रहा है। दुबई के मैदान पर इस खिताबी भिंडत में टॉस का बड़ा रोल होने वाला है। यहां हम आपको बताएंगे, कि टॉस जीतना इस ग्राउंड पर सूर्यकुमार यादव के लिए कितना जरूरी है।
IND vs PAK Asia Cup final: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का सामना दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मुकाबले की शुरुआत होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय रह गया है। 28 सितंबर, रविवार को भारतीय समय अनुसार मैच की शुरुआत रात 8:00 से होगी, जबकि टॉस आधे घंटे पहले होगा। इस खिताबी भिंडत में टॉस का भी बहुत बड़ा रोड रहने वाला है। ऐसे में कई फैंस के मन में यह सवाल है, क्या टॉस जीतने वाली टीम मुकाबला भी अपने नाम कर जाएगी? आइए इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब हम आपको देते हैं।
IND vs PAK फाइनल में दुबई में टॉस का कितना बड़ा रोल होगा?
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस का बहुत बड़ा रोल अब तक देखने को मिला है। भारतीय टीम के पिछले दो मुकाबले पर नजर डालें, तो उसमें भी टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके पीछे की मुख्य वजह इस मैदान पर दूसरी पारी में ओस आना होता है। जैसे-जैसे रात ढलती है, वैसे-वैसे ग्राउंड पर ओस बंदे आने लगते हैं। ऐसे में हर टीम के कप्तान यही सोचते हैं, कि टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी लिया जाए, ताकि बाद में गेंदबाजों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
दुबई में पिछले 5 मैचों में टॉस का कितना बड़ा रोल रहा है?
इस एशिया कप में दुबई के ग्राउंड पर पिछले पांच मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 3 अपने नाम किए हैं, जबकि 2 डिफेंड किया गया है। यहां पर पिछला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसमें पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 202 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करती हुई श्रीलंकाई टीम भी 202 तक पहुंच गई थी। हालांकि मुकाबला का रिजल्ट सुपर ओवर में आया। उस मैच जिस तरह से पिच के हालात रहे हैं, उसे देख ऐसा लगा कि टॉस कितना इंपॉर्टेंट होने वाला है।
एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा टॉस किसने जीते हैं?
एशिया कप 2025 में टॉस जीतने के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने 3 बार टॉस अपने नाम किया है। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी इस टूर्नामेंट में 3 बार टॉस जीता है। हालांकि, भारतीय टीम कोई मुकाबला नहीं गंवाई है। वहीं, पाकिस्तान की टीम 2 बार भारत से हार चुकी है।
फाइनल में टीम इंडिया को टॉस जीतकर पहले क्या करना चाहिए?
भारत और पाकिस्तान के मैच में भी कुछ इसी तरह के हालात होने वाले हैं। इस फाइनल मुकाबले में भी टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करने का ही निर्णय लेने का सोचेंगे। खासकर भारतीय टीम जिस तरह श्रीलंका के खिलाफ 202 रन डिफेंड करते हुए टाई पर चला गया, उसे देख कप्तान सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ही सोचेंगे। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान भी टॉस जीतने के बाद लक्ष्य का पीछा करना ही पसंद करेंगे।
और पढ़ें-एशिया कप 2025 फाइनल भारत बनाम पाकिस्तान हाई वोल्टेज ड्रामा से पहले देखें मैच का धमाकेदार प्रीव्यू
