
IND vs PAK Asia Cup Final 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल शुरू होने में अब चंद घंटों का समय रह गया है। 28 सितंबर, रविवार को दुबई में दोनों टीमों के बीच महाजंग की तैयारी हो चुकी है। इससे पहले भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में 2 बार पाकिस्तान को मात दे चुकी है। हालांकि, उसके वाबजूद भी पाकिस्तान टीम ने फाइनल में जगह बना ली। इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान ने टीम इंडिया के खिलाफ हुंकार भर दी है। सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज और सुपर चार राउंड में एकतरफा हराया था।
पाकिस्तान की टीम तीसरी बार एशिया कप का खिताब अपने सर पर सजाना चाहती है, लेकिन उनके सामने टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा खड़े हैं। अभिषेक ने पिछले 2 मैचों में पाकिस्तान की बहुत बुरी तरह कुटाई की है। ग्रुप ए मैच में अभिषेक ने 13 गेंदों में 31 और सुपर चार में 39 गेंदों पर 74 रन बनाए थे। उनकी बल्लेबाजी ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। ऐसे में अब भारत को नौंवी बार ट्रॉफी उठाने से रोकना है, तो इस धुआंधार बल्लेबाज को निपटाना जरूरी है।
फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टीम इंडिया को अलर्ट कर दिया है। आगा ने कहा है कि मैं अग्रेसिव रुख अपनाता रहूंगा। मैं अपनी टीम को फाइनल के लिए पूरी छूट दूंगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को भी मेरा सपोर्ट रहेगा। वहीं, टीम इंडिया भी इस बड़े फाइनल को हल्के में लेना नहीं चाहेगी, क्योंकि 2 बार लगातार हारने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी एड़ी चोटी का जोर लगाने की तैयारी में हैं।
भले ही इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की बल्लेबाजी गली क्रिकेट वाली रही हो, लेकिन गेंदबाजी में धार नजर आई है। खासकर पिछले 2-3 मैचों में शाहीन शाह अफरीदी नई गेंद से विकेट लेने में सफल हुए हैं और कमाल का स्पेल डाल रहे हैं। उनके अलावा हारिस रउफ ने भी भारत के खिलाफ सुपर 4 में सबसे अच्छी गेंदबाजी की थी और 2 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में टीम इंडिया के सामने फाइनल में ये दोनों गेंदबाज अपना पूरा जोर लगाएंगे। भारतीय टीम को ट्रॉफी उठानी है, तो उनके बल्लेबाजों को इनका तोड़ निकालना होगा।