
IND vs PAK Asia Cup final: अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 में तारणहार बने हुए हैं। ऐसे में क्रिकेट के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स इस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि क्या अभिषेक शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सेंचुरी लगा सकते हैं? इस पूरे टूर्नामेंट में 51.60 की औसत से 309 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा यदि पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चलते हैं, तो भारत के पास प्लान बी क्या होगा। ग्रुप स्टेज से ही अभिषेक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। अगर अभिषेक इस मैच में फ्लॉप हो जाते हैं तो उनकी जगह पर किसका बल्ला गरज सकता है।
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बताया है कि पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा के फ्लॉप हो जाने के बाद टीम को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। अब तक इस टूर्नामेंट में देखा गया है कि जब तक अभिषेक शर्मा रहते हैं तब तक भारतीय टीम का रन स्कोर काफी ज्यादा रहता है, लेकिन जैसे ही आउट हो जाते हैं, वैसे ही बल्लेबाजी भी स्लो हो जाती है। एक तरफ जहां सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज दुबई के ग्राउंड पर असफल हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर अभिषेक चौके और छक्कों की बरसात कर रहे हैं। हालांकि, फाइनल को लेकर गावस्कर को ऐसा नहीं लगता है।
और पढ़ें-एशिया कप 2025 फाइनल भारत बनाम पाकिस्तान हाई वोल्टेज ड्रामा से पहले देखें मैच का धमाकेदार प्रीव्यू
इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहां है कि भारतीय टीम में इस समय कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो फाइनल में बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। उन्हें लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ हार्दिक पांड्या तिलक वर्मा और संजू सैमसंग के बल्ले से रनों की बरसात हो सकती है। गावस्कर को लगता है, कि शुभमन गिल भी इस बड़े मुकाबले में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। ऐसे में भारतीय फैंस को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में शतक जोड़ने को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा,
अभिषेक शर्मा बड़े मौकों को गंवाना नहीं चाहेंगे। वह लगातार तीन हाफ सेंचुरी जाने के बाद शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रन आउट हो गए हैं, वरना वह शतक लगा सकते थे। अभिषेक फाइनल में एक और शानदार पारी खेलने का प्रयास करेंगे। शायद वह तीन अंकों का स्कोर (सेंचुरी) भी जड़ सकते हैं।
और पढ़ें-IND vs PAK Final Live Streaming: भारत-पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?