
Pakistani Captain Salman Agha Throw Runner-Up Cheque: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। बेहद रोमांचक मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर बना लिया। जीत के बाद भारतीय टीम ने पीसीबी के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी और मेडल लेने से मना कर दिया। वहीं, उप-विजेता पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने रनर-अप का चेक लिया और उसे फेंक दिया। सलमान की इस हरकत पर उनकी जमकर खिल्ली उड़ रही है।
टीम इंडिया से मिली करारी हार की वजह से पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा की झुंझलाहट साफ देखने को मिली। प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने रनर-अप टीम के लिए मिला चेक किसी तरह हाथ में लिया और बाद में उसे ग्राउंड पर ही दूसरी तरफ फेंक दिया। प्रेजेंटर के सवालों का जवाब देते वक्त सलमान के चेहरे पर हार की मायूसी साफ झलक रही थी। बातचीत के दौरान किसी तरह उन्होंने अपने आंसू छुपाए।
ये भी पढ़ें : Pak Cricketers Wife: सलमान आगा से हसन अली तक, ये हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की खूबसूरत बीवियां
चेक फेंकने वाली हरकत के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा की जमकर खिल्ली उड़ रही है। एक शख्स ने कहा- फेंकना ही था तो चेक लिया ही क्यों था। एक और यूजर ने लिखा- अभी फेंका है, लेकिन ड्रेसिंग रूम में इसी को लेकर खींचातानी मचेगी, किसको क्या और कितना मिलेगा। एक और यूजर बोला- सलमान आगा अभी गली-मुहल्ले में खेलने लायक है, उसे अभी सीखने की जरूरत है। एक अन्य शख्स ने कहा- कैमरे के सामने नाटक दिखाने के लिए फेंका है। बाद में उठा लेगा, क्योंकि इन्हें आदत है फेंकी हुई चीज उठाने की।
बता दें कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराते हुए रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। शुरुआत में जल्दी-जल्दी 3 विकेट गंवाने के बाद भारत की ओर से तिलक वर्मा ने 'ऑपरेशन तिलक' चलाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की चौतरफा धुनाई की। इसमें संजू सैमसन और शिवम दुबे ने भी उनका बखूबी साथ दिया।
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी प्रेजेंटेशन के दौरान चैंपियन टीम को अपने हाथों से ट्रॉफी देने की जिद पर अड़े रहे। हालांकि, टीम इंडिया ने तय कर लिया था कि पाकिस्तान के किसी भी शख्स से ट्रॉफी नहीं लेंगे। नकवी ने स्टेज पर करीब आधे घंटे तक इंतजार किया और बाद में ट्रॉफी लेकर अपने होटल की ओर निकल गए।
ये भी देखें : Ind vs Pak: क्या करती है पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ की पत्नी मुजना मसूद?