सलमान आगा की शर्मनाक करतूत! रनर अप प्राइज मनी फेंकी और मुस्कुराए

Published : Sep 29, 2025, 12:22 PM IST
Salman Agha Throw Runner Up Prize Money cheque

सार

Salman Agha Throw Runner Up Prize Money Cheque: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को भारत से हार झेलना पड़ी, जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने एक शर्मनाक करतूत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

Asia Cup 2025 Runner-up Controversy: किसी भी टूर्नामेंट या मैच के बाद खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्राइज मनी या अवार्ड दिए जाते हैं, जिन्हें सम्मान के साथ खिलाड़ी स्वीकार करते हैं। लेकिन एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में जब पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को रनर अप का अवार्ड और प्राइज मनी दी गई, तो उन्होंने एक शर्मनाक हरकत की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनकी खुद की खूब किरकिरी हो रही है, आइए आपको दिखाते हैं सलमान आगा का ये वीडियो...

रनर अप अवार्ड लेने के बाद फेंका कार्ड

एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम रनर अप रही, उसे फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से भारत से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद प्रेजेंटेशन सेरिमनी में उन्हें रनर अप टीम के रूप में 75,000 अमेरिकी डॉलर का चेक सौंपा गया, जिसे सलमान आगा ने रिसीव करके साइड में फेंक दिया। इसके बाद वो स्टेज से उतरकर स्माइल करने लगे। सोशल मीडिया पर सलमान आगा की इस करतूत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।

और पढ़ें- एशिया कप 2025 जीतने के बाद टीम इंडिया पर झमाझम पैसों की बारिश, BCCI ने कर दिया मालामाल

बिना ट्रॉफी लिए मैदान पर टीम इंडिया ने कैसे मनाया जश्न, जोरदार वीडियो हो रहा वायरल

यूजर्स बोले बस तमाशा करवा लो इनसे

सोशल मीडिया पर सलमान आगा का ये वीडियो उन्हीं की किरकिरी करवा रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया कि तमाशा करवा लो इनसे बस। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- एटीट्यूड 100% परफॉर्मेंस 0%। बता दें कि एशिया कप 2025 की पूरी सीरीज में सलमान आगा का बल्ला नहीं चला। फाइनल मुकाबले में भी वो 7 बॉलों में केवल 8 रन ही बना पाए और कुलदीप यादव की बॉल का शिकार हो गए। उसके बाद भी सलमान आगा अपने एटीट्यूड को कम नहीं होने दे रहे हैं। भारत के खिलाफ मैच में वो इसी तरह की शर्मनाक हरकत करते हुए नजर आए। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बोर्ड पर लगाए, जिसे भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसमें सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन बनाए।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!