Asia Cup 2025 India vs Pakistan prize money: एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश की है और प्राइज मनी के रूप में उन्हें क्या दिया आइए जानते हैं...

BCCI 21 Crore Prize For Asia Cup Win: एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत भारत के लिए बेहद खास और बड़ी है, तभी तो बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों पर जीत के बाद पैसे की बारिश की। दरअसल, एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती। इसमें तिलक वर्मा से लेकर शिवम दुबे और संजू सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली और पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई। ऐसे में बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को इस जीत का तोहफा बतौर प्राइज मनी दिया, आइए जानते हैं बीसीसीआई ने कितनी प्राइज मनी का ऐलान भारतीय क्रिकेटर्स के लिए किया...

एशिया कप 2025 फोटो

एशिया कप जीतने के बाद भारत को मिलेगी कितनी प्राइज मनी

एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और सपोर्टिंग स्टाफ को 21 करोड़ रुपए बतौर प्राइज मनी दिया जाएगा। वहीं, प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और अन्य खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को अलग से प्राइज मनी भी दी जाएगी। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- तीन बार प्रहार, शून्य प्रतिक्रिया, एशिया कप चैंपियन... मैसेज डिलीवर्ड। टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि।

Scroll to load tweet…

और पढ़ें- बिना ट्रॉफी लिए मैदान पर टीम इंडिया ने कैसे मनाया जश्न, जोरदार वीडियो हो रहा वायरल

भारत ने पाकिस्तान को किया ढेर

एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने हुई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की साहिबजादा फरहान ने 57 रन और फखर जमान ने 46 रन बनाए, लेकिन उसके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा रन भी नहीं बना पाया। तीन प्लेयर्स तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। कप्तान सलमान आगा ने भी केवल 8 रन बनाए, जिसके चलते पाकिस्तान ने 19.01 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए। तो वहीं, कुलदीप यादव ने चार ओवर में 30 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम की है। दूसरी तरफ बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटका जरूर लगा। अभिषेक शर्मा 5, शुभमन गिल 12 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली, संजू सैमसन ने 24 रन बनाए। शिवम दुबे ने 33 रन बोर्ड पर लगाए। वहीं, रिंकू सिंह ने आखिरी बॉल पर चौका जड़ा, जिसके चलते भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर इस मैच को अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें- कप्तान हो तो ऐसा... टीम को ट्रॉफी भी जिताई और देशवासियों का दिल भी जीता, सूर्या ने किया ये काम

भारत ने 9वीं बार जीती एशिया कप की ट्रॉफी

भारतीय टीम अब तक एशिया कप के 7 वनडे और 2 टी20 फॉर्मेट में कुल 9 ट्रॉफी जीत चुकी है। वो एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम बनी है। वहीं, श्रीलंका की टीम ने 6 बार और पाकिस्तान की टीम केवल दो बार एशिया कप की ट्रॉफी जीत पाई है। भारत के लिए ये जीत और ज्यादा अहम है, क्योंकि पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने आई और उसने पाकिस्तान को हरा दिया।