PCB Chief Mohsin Naqvi Controversy: पीसीबी अध्यक्ष की शर्मनाक हरकत के बाद बीसीसीआई उनके खिलाफ स्ट्रांग एक्शन लेने के प्लान में है। दरअसल, अब एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद उन्होंने भारत को ट्रॉफी नहीं दी और इसे लेकर होटल चले गए।
India Asia Cup 2025 Trophy Controversy: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। ये फुल ऑन ड्रामा से भरपूर रहा। इस मुकाबले को जीतने के बाद भारतीय टीम को ट्रॉफी तक नहीं दी गई। दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी मैच के बाद ट्रॉफी और भारतीय टीम के मेडल लेकर अपने होटल चले गए। इसके बाद बीसीसीआई ने सोमवार को उनके खिलाफ आईसीसी के सामने कड़ा विरोध दर्ज करने का ऐलान किया और ये भी कहा कि फाइनल के बाद हुई ये घटना बेहद शर्मनाक है।
क्या है पूरा मामला
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर पाकिस्तान को हराया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हम अमीरात क्रिकेट बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट से ट्रॉफी लेंगे। इसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर अपने होटल चले गए और भारत को जीत के बाद भी ट्रॉफी नहीं मिली, जिसके बाद बीसीसीआई ने कड़ा विरोध दर्ज कराया।
ICC में करेंगे शिकायत दर्ज और लेंगे कड़ा एक्शन
बीसीसीआई के एक सदस्य ने सोमवार को कहा कि वो आईसीसी के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे। ये फैसला एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद हुई अप्रिय घटना के कारण लिया गया है। इससे पहले बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने एक इंटरव्यू के दौरान भी साफ कहा था कि भारत ने ट्रॉफी मोहसिन नकवी से लेने से मना किया। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो ट्रॉफी और मेडल अपने होटल ले जाए। उन्होंने ये तक कहा कि ये बहुत अप्रत्याशित और बचकाना हरकत है। बीसीसीआई नवंबर के पहले हफ्ते में दुबई में होने वाली आईसीसी की बैठक में इसका विरोध दर्ज कराएगी।
ये भी पढ़ें- बिना ट्रॉफी लिए मैदान पर टीम इंडिया ने कैसे मनाया जश्न, जोरदार वीडियो हो रहा वायरल
बीसीसीआई ने की भारतीय टीम की तारीफ
बीसीसीआई ने भारत के प्रदर्शन की खूब तारीफ की और बताया कि ग्रुप स्टेज में 7 में से सभी 7 मैच भारत ने जीते और पाकिस्तान को तीन बार हराया। तिलक वर्मा ने फाइनल में नाबाद 69 रन बनाए और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। भारत की जीत की तारीफ के साथ उन्होंने ये भी कहा कि टीम ने सरकार की नीति का पालन किया और इस टूर्नामेंट में खेला।
