
Pakistan Oval Test 2006 Incident: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर, रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला हुआ टॉस के वक्त और मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया, जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और इसकी शिकायत भी उसने आईसीसी से की। लेकिन पाकिस्तान अपनी उस हरकत को भूल गया, जब एक मैच के दौरान पूरी टीम मैदान छोड़कर चली गई थी और मैच को बीच में ही रोकना पड़ गया था। आइए आपको बताते हैं 2006 में हुए उस ओवल टेस्ट मैच के बारे में जब पाकिस्तान ने ओछी हरकत की थी।
ये बात है साल 2006 की, जब 17 से 20 अगस्त तक लंदन के द ओवल मैदान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था। इंग्लैंड की टीम 2-0 से अजेय बढ़त की ओर आगे थी। ऐसे में पाकिस्तान की टीम अपनी लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरी और पहली पारी में 504 रन भी बना दिए, जबकि इंग्लैंड पहली पारी में केवल 173 रन पर ही सिमट गई। जिसके चलते पाकिस्तान को 331 रनों की बढ़त मिली।
और पढ़ें- एशिया कप में कितनी बार भारत ने पाकिस्तान से खेलने से किया इनकार?
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की। 56वें ओवर तक सब कुछ ठीक था, लेकिन उसके बाद अंपायर डेरेल हेयर और बिली डॉक्ट्रोव ने बॉल की शेप को लेकर शक जताया गया। ऐसे में गेंद बदली गई और इंग्लैंड को पेनल्टी के रूप में 5 रन भी दिए गए। इससे पाकिस्तानी बॉलर इंजमाम उल हक नाराज हो गए।
चौथे दिन का खेल जब शुरू हुआ, तो इंग्लैंड केवल 33 रन पीछे थी। टी ब्रेक के बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ, तो पाकिस्तान की टीम मैदान पर लौटी ही नहीं। अंपायर और इंग्लैंड के प्लेयर पॉल कॉलिंगवुड और इयान बेल बल्लेबाजी करने को तैयार थे, लेकिन पाकिस्तान की टीम ड्रेसिंग रूम में बैठी रही। बहुत देर इंतजार करने के बाद अंपायर ने बेल्स गिरा कर मैच को खत्म कर दिया और इंग्लैंड को विजेता बनाया। मैदान पर नहीं लौटने के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ी इंजमाम उल हक पर 4 वनडे मैचों का बैन लगा दिया गया। 2 साल बाद आईसीसी ने इस मैच के रिजल्ट को ड्रॉ में तब्दील कर दिया।
ये भी पढ़ें- Handshake Row: टीम इंडिया ने हाथ न मिलाया तो पाकिस्तान ने इस अधिकारी पर गिराई गाज, बताई ये वजह
2006 में खुद पाकिस्तान की टीम मैच खेलने नहीं उतरी और अब एशिया कप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने से बौखला उठी है, जबकि अपनी स्पोर्ट मैन स्पिरिट को उन्होंने कभी नहीं दिखाया है। बता दें कि इसी साल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान की ओर कड़ा रुख अपनाया। हमले के बाद पहली बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान से मैच खेला और 7 विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने इस जीत को भारतीय सेना और पहलगाम के विक्टिम को समर्पित किया।