
India vs Oman Match Preview: एशिया कप 2025 में शानदार लय में नजर आ रही भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला ओमान के साथ 19 सितंबर, शुक्रवार के दिन अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेलेगी। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा। वैसे तो ये मैच एक औपचारिक मैच ही है, क्योंकि भारत पहले ही सुपर- 4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है। ग्रुप ए में वो नंबर-1 पर है। वहीं, ओमान की टीम दोनों मुकाबले हार कर इस ग्रुप में आखिरी पोजीशन पर है। ऐसे में अगर ओमान की मैच जीती, जिसकी उम्मीद ना के बराबर है, तो भी वो टॉप 4 की रेस से बाहर ही है।
ओमान के खिलाफ भारतीय टीम अपने एक्सपीरियंस खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकती है और नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव को मैच से रेस्ट दिया जा सकता है और शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती हैं। इसके अलावा संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में चुना जा सकता है। इसके अलावा अक्षर पटेल या रिंकू सिंह को भी इस मैच में मौका दिया जा सकता है। वहीं, ओमान की बात की जाए तो ओमान की टीम में बदलाव की संभावना कम है।
और पढे़ं- Asia Cup 2025: लुधियाना के खिलाड़ी ने पाकिस्तान को चटाई धूल, कभी शुभमन गिल को करवाते थे प्रैक्टिस
ओमान और भारत के बीच एशिया कप 2025 का 12वां मुकाबला 19 सितंबर 2025, शुक्रवार रात 8:00 बजे से शुरू होगा। मैच का टॉस शाम 7:30 से होगा। आप इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा सोनी लिव एप पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। फैनकोड ऐप पर भी फ्री में ये मैच देखा जा सकता है। वहीं, एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी आपको मैच से जुड़े लेटेस्ट अपडेट मिलते रहेंगे।
एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, देखें टॉप-4 की लिस्ट
भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव।
ओमान- आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, हसनैन शाह, शाह फैसल, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव और जितेन रामानंदी।