हां जी, कैसा रहा संडे? इरफान पठान के बैक टू बैक 3 पोस्ट्स ने पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी

Published : Sep 22, 2025, 12:27 PM IST
Irfan Pathan viral posts

सार

Irfan Pathan Viral Posts: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद एक्स इंडियन क्रिकेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर तीन पोस्ट करके पाकिस्तान की बोलती बंद करवा दी।

India vs Pakistan Asia Cup 2025: वैसे तो हम छेड़ते नहीं और कोई हमें छेड़े तो हम उसे छोड़ते नहीं... ये कहावत पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान पर एकदम सटीक बैठती है, जो हर मौके पर पाकिस्तान की बोलती बंद करते नजर आते हैं। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 सुपर-4 के मुकाबले में भी पाकिस्तान की बदतमीजी का जवाब देते इरफान पठान ने बैक टू बैक तीन पोस्ट किए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और ये पोस्ट सीधे पाकिस्तान के दिल पर तीर जैसे लगे।

एशिया कप भारत-पाक की टक्कर के वीडियो

इरफान पठान की वायरल पोस्ट

इरफान पठान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और वो हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हैं। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद इरफान पठान ने देर रात 12:00 बैक टू बैक तीन पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेटर्स की तारीफ के साथ ही इशारों-इशारों में पाकिस्तान की बेइज्जती भी कर दी। आइए आपको दिखाई इरफान पठान के ये पोस्ट-

इरफान पठान ने अपने पहले पोस्ट में लिखा- तिलक वर्मा का शानदार फिनिश। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ तिलक वर्मा ने 19 गेंद में 30 रनों की पारी खेली।

और पढ़ें- 'BCCI के मुंह पर थूका', पाक क्रिकेटरों की घटिया हरकतों वाले वीडियोज को नेताओं ने किया शेयर

अपनी दूसरी पोस्ट में इरफान पठान ने टीम इंडिया को जीत की शाबाशी देते हुए लिखा कि उनका क्लास किसी भी टीम के मुकाबले ऊपर है, ये पोस्ट पाकिस्तान के सीने पर एक तीर जैसा चुभा होगा?

अपने तीसरे पोस्ट में इरफान पठान ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए उनकी बेइज्जती कर दी और लिखा हां जी, कैसा रहा संडे? सोशल मीडिया पर इरफान पठान की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और हजारों लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- India vs Pakistan Controversy: सुपर 4 मुकाबले के इन 5 मोमेंट्स को आपने मिस तो नहीं कर दिया...

पाकिस्तान के खिलाफ बेबाक अंदाज में बोलते हैं इरफान पठान

ये कोई पहली बार नहीं है जब इरफान पठान अपनी सोशल मीडिया पोस्ट या बातों के जरिए पाकिस्तान की बोलती बंद कर रहे हो, इससे पहले भी कई मौकों पर वो पाकिस्तान की फजीहत कर चुके हैं। शाहिद अफरीदी के साथ उनके किस्से खूब मशहूर थे। उन्होंने फील्ड पर उन्हें 14 बार आउट भी किया। इस मुकाबले की बात की जाए तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रनों का टारगेट भारत को दिया, जिसे भारत ने 18.5 ओवर में ही पूरा करते हुए 6 विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: RCB और CSK नहीं, बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई ये टीम
Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका