Pakistani Players 5 Controversy: एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान ऐसे 5 मोमेंट्स सामने आए, जिन्होंने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी। इन मोमेंट्स में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की शर्मनाक हरकतें, टीवी एंकर का बयान शामिल हैं।
India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Top 5 Moments: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला जब भी होता है, ये मैच अलग ही लेवल पर चला जाता है और इस बार एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले हो चुके हैं। इन दोनों मुकाबले में भरपूर ड्रामा देखने को मिला। रविवार, 21 सितंबर 2025 को सुपर 4 मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की, जिसमें पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नजर आई। इस दौरान ऐसे पांच मोमेंट्स हुए, जिसने मैच से ज्यादा सुर्खियां बटोरी...
1. सूर्यकुमार यादव ने दोबारा की पाकिस्तान की बेइज्जती
14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज मुकाबले में टॉस के वक्त और मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। दूसरे मैच में भी उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए टॉस के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया, जिससे पाकिस्तान की खूब किरकिरी हुई।
और पढे़ं- 'नहीं जीत पा रहे हो तो फायरिंग ही कर दो' टीम इंडिया को लेकर पाकिस्तानी टीवी एंकर ने कही शर्मनाक बात
2. अभिषेक शर्मा ने की हारिस रऊफ की बोलती बंद
भारत की बैटिंग के दौरान हारिस रऊफ और अभिषेक शर्मा के बीच शब्दों की जंग चलती रही, जिसके कारण अंपायर गाजी सोहेल को बीच में आकर दोनों की लड़ाई को रोकना पड़ा। दरअसल, पांचवें ओवर की लास्ट गेंद पर गिल ने मिड विकेट की तरफ शानदार चौका मारा, जिससे अभिषेक शर्मा ने हारिस से कुछ कहा, अभिषेक के इशारे से हारिस खुश नहीं दिखे और उन्होंने उंगली उठाते हुए कुछ शब्द कहे, जिससे विवाद बढ़ गया और दोनों के बीच कहा सुनी होने लगी।
3. पाकिस्तानी टीवी एंकर की शर्मनाक बातें
मैदान के बाहर भी इस मैच को लेकर खूब ड्रामा देखने को मिला। टीवी पर पाकिस्तानी एंकर ने मजाक-मजाक में ये कह दिया कि या तो ये मैच जीतने के लिए कुछ करें या फिर मैदान पर गोलियां ही चला दें। इधर मैच ही खत्म करो, क्योंकि कंफर्म है हम हारेंगे।
4. हारिस रऊफ की शर्मनाक हरकत
पाकिस्तान मैच के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए हारिस ने जेट डाउन सिग्नल का इशारा किया। उनका ये इशारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसका मतलब ये था कि भारत ने पहलगाम हमके का बाद जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया वो झूठा दावा है।
ये भी पढ़ें- बाज नहीं आएगा पाकिस्तान… मैच भी हारा और इज्जत भी गवाई, हारिस रऊफ की शर्मनाक हरकत वायरल
5. साहिबजादा फरहान ओछी हरकत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा ने जैसे ही अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपने बल्ले को गन की तरह उठाकर भारतीय फैंस के स्टैंड की तरफ गोली चलाने का इशारा किया। उनकी ये शर्मनाक हरकत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
