Asia Cup 2025 India vs Pakistan: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा... एक बार फिर ये नजारा भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 के मुकाबले में देखने को मिला, जहां पर हारिस रऊफ ने शर्मनाक हरकत की।

Haris Rauf Jet Down Gesture Controversy: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हुई और भारत ने 6 विकेट से ये मैच अपने नाम किया। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ, जहां पर भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए स्टैंड्स में बैठे फैंस उन्हें चियर कर रहे थे। ये देखते ही पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ को मिर्ची लग गई और उन्होंने ऐसी हरकत की, जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनकी किरकिरी हो गई और उनकी इस हरकत को लोग शर्मनाक कह रहे हैं।

एशिया कप 2025 ट्रेंडिंग वीडियो...

भारत के खिलाफ हारिस रऊफ की शर्मनाक हरकत

कहते हैं क्रिकेट एक जेंटलमैन गेम होता है, जहां पर खिलाड़ियों से रिस्पेक्ट की उम्मीद की जाती है। लेकिन ये उम्मीद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से रखना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना जैसा है। जी हां, हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने सारी मर्यादाएं पार कर दी और बाउंड्री के पास खड़े हुए एक अजीब हरकत कर दी। दरअसल, हारिस रऊफ जब फील्डिंग कर रहे थे, उस दौरान पीछे से फैंस विराट कोहली चिल्ला रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने हाथ से अपमानजनक जेट डाउन सिग्नल का इशारा किया। उनका ये इशारा ये दिखाना था कि भारतीय विमानों का पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर झूठा दावा है। उनकी ये शर्मनाक हरकत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…

और पढ़ें- IND vs PAK: गिल-अभिषेक ने निकाली अफरीदी और हारीस रउफ की अकड़, दुबई में बल्ले से बजाया बैंड

साहिबजादा फरहान ने भी की शर्मनाक हरकत

इससे पहले अपनी बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने भी एक शर्मनाक हरकत की। दरअसल, जैसे उन्होंने अर्धशतक जड़ा, इसे सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने अपने बल्ले को बंदूक की तरह रखकर भारतीय फैंस के स्टैंड की ओर गोलियां मारने का इशारा किया। जिसके कारण उनकी फजीहत हो गई और फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं कि ये तो पाकिस्तान की परंपरागत शैली है। लेकिन इन हरकतों से पाकिस्तान क्रिकेट की छवि जरूर धूमिल हुई है।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: सुर्यकुमार यादव ने फिर पाकिस्तान की उतारी इज्जत, दुबई में टॉस के बाद नहीं मिलाया हाथ

भारत ने अपने क्रिकेट से किया मुंह बंद

दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ियों ने समझदारी दिखाते हुए कोई ड्रामा क्रिएट नहीं किया, बल्कि जेंटलमैन गेम को मर्यादित ढंग से खेलते हुए 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। जिसमें अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 74 रन, शुभमन गिल ने 47, तिलक वर्मा ने 30 और संजू सैमसन ने 13 रनों की पारी खेली।