एशिया कप 2025 सुपर 4 का आगाज: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका का पहला मुकाबला, जानें-दोनों टीमों के रिकार्ड

Published : Sep 19, 2025, 10:00 PM IST
Asia Cup 2025 Super 4 match

सार

Bangladesh vs Sri Lanka: एशिया कप 2025 सुपर 4 के मुकाबले 20 सितंबर, शनिवार से शुरू हो रहे हैं। पहला मुकाबला ग्रुप बी की टॉप 2 टीम श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, आइए आपको बताते हैं इस मैच की डिटेल्स...

Asia Cup 2025 Bangladesh Sri Lanka Records: इस समय क्रिकेट जगत में एशिया कप की धूम छाई हुई है। ग्रुप स्टेज के 12 मुकाबले हुए, जिसमें हर टीम ने 3-3 मैच खेल कर सुपर 4 में जगह बनाई है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान और ग्रुप बी में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम है। ऐसे में सुपर-4 का पहला मुकाबला ग्रुप बी की टॉप 2 टीम श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की डिटेल्स और श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड...

एशिया कप 2025 वेब स्टोरी

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी 20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो दोनों टीमों का 21 बार आमना सामना हुआ है, जिसमें श्रीलंका का पलड़ा भारी है, उसे 13 मैच में जीत मिली है, तो वहीं 8 मैच में बांग्लादेश की टीम भी जीती है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैच की बात की जाए, तो इसमें बांग्लादेश हावी पड़ा। उसे तीन मुकाबले में जीत मिली है, तो दो मैच में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है। एशिया कप 2025 में 13 सितंबर को दोनों के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब सुपर-4 के मुकाबले में दोनों टीमें एड़ी चोटी का जोर लगाकर नंबर वन पर आना चाहेंगी। एशिया कप में दोनों टीमों के रिकार्ड देखें तो श्रीलंका ने अब तक तीन में से तीन मुकाबले जीते हैं और 6 पॉइंट्स के साथ वो नंबर वन पर है। तो बांग्लादेश की टीम ने तीन में से दो मुकाबले जीते हैं और 4 पॉइंट्स के साथ वो दूसरे नंबर पर है।

और पढ़ें- एशिया कप 2025 में नबी का तूफान, आखिरी ओवर में 31 रन ठोक बनाए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड

कब कहां देखे बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का टॉस शाम 7:30 बजे होगा। वहीं, मैच की शुरुआत रात 8:00 से की जाएगी। ये मैच टीवी पर आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा फैन कोड ऐप पर भी आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी आपको इससे जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे।

ये भी पढ़ें- नोट कर लीजिए तारीख और समय, इस दिन एशिया कप 2025 में दोबारा होगा पाकिस्तान-भारत का आमना सामना

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका पॉसिबल प्लेइंग 11

बांग्लादेश- मोहम्मद परवेज हुसैन, तंजीद हसन, लिटन दास (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकेर अली, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।

श्रीलंका- कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कामिल मिशारा, के परेरा, चरित असालंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, दुष्मंता चमीरा और मतीशा पथिराना। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!