
IND vs OMN Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के 12वें मुकाबले में भारतीय टीम ने ओमान के खिलाफ मैदान में उतरकर इतिहास रच दिया है। शेख जायेद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी में टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। भारत अब 250 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाली क्रिकेट टीम बन गई है। दुनिया में सबसे ज्यादा टी20i खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारत ने भी 250वां मुकाबला खेलकर नया इतिहास रचा है।
ओमान के खिलाफ शुक्रवार को अबु धाबी में खेला जा रहा एशिया कप 2025 के मैच में टीम इंडिया ने यह इतिहास अपने नाम किया है। पूरे विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान के बाद भारत वो टीम बन गया है, जिसने 250 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। अभी तक पाकिस्तान और भारत के अलावा किसी भी क्रिकेट टीम ने यह रिकॉर्ड अपने नाम नहीं किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अब तक कुल 275 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 157 में जीत मिली है। वहीं, भारतीय टीम ने ओमान से पहले 249 टी20i मैच खेले हैं, जिसमें 166 में जीत नसीब हुई है। इस मामले में फिलहाल टीम इंडिया पाकिस्तान की टीम से आगे है। यहां पर भी भारत ने पाकिस्तान को पीछे कर दिया है।
दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली 5 टीमों पर नजर डालें, तो पहले पर 275 मैचों के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम है। उसके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम 250* मुकाबले खेल चुकी है। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम है, जिसने 235 टी20i खेले हैं। नंबर चार पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 228 मैच खेले और पांचवें नंबर पर श्रीलंका क्रिकेट टीम 212 टी20i मैच खेल चुकी है।
ओमान के खिलाफ भारतीय टीम 250वां मैच जीतने के साथ एशिया कप 2025 में जीत की हैट्रिक भी लगाना चाहेगी। टीम इंडिया ने पहले ही सुपर चार में अपनी जगह बना ली है। ग्रुप स्टेज में भारत ने 2 मुकाबले अब तक खेले हैं और दोनों में बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। यूएई के खिलाफ पहले मैच में भारत ने 9 विकेट से 93 गेंद शेष रहते जीत हासिल की, उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से मैच अपने नाम किया।
ये भी पढ़िए- IND vs OMN: ओमान के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों को भारतीय प्लेइंग11 में मिल सकती है जगह, अब तक नहीं खेले कोई मैच