Suryakumar Yadav Captaincy: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ सूर्यकुमार यादव को बेस्ट कप्तान बताया है। उन्होंने टीम इंडिया के मौजूदा टी20 इंटरनेशनल कैप्टन सूर्या को लेकर बड़ी बातें कही हैं। उनका मानना है कि वो भारत की महान कैप्टन बनेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस समय पूरे विश्व क्रिकेट में चर्चा का विषय बने हुए हैं और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह उनकी लाजवाब कप्तानी है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सूर्या की कप्तानी को लेकर बड़ी बातें कही हैं। कैफ ने सूर्यकुमार के प्रति तारीफों की पुल बांधते हुए बताया कि वो उन्हें आदर्श कप्तान मानते हैं। आईसीसी मेंस टी20i वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव भारत के नए कप्तान बने और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी के फैन हुए मोहम्मद कैफ
एशिया कप टी20 2025 टीम इंडिया डॉमिनेट कर रही है और 2 में से अब तक दोनों मुकाबले जीतकर सुपर चार में जगह पक्की कर चुकी है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली इस टीम का फिलहाल किसी विपक्षी टीमों के पास जवाब नहीं है। मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि,
सूर्यकुमार यादव एशिया कप में टीम इंडिया के लिए एक शानदार कप्तान के रूप में उभरकर आए हैं। प्रेशर वाले मैचों में बेहतरीन ढंग से बल्लेबाजी करके रन बनाना और टीम को जीताना। उसके बाद सबसे गौर करने वाली बात की उन्होंने, जिसे अंदाज में मीडिया से बातचीत की वो एक कैप्टन के बात करने के तरीके को दिखाता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई प्रेशर मैच में वो भारतीय टीम के लिए के एक बेहतरीन लीडर के रूप में उभरकर आए। ऐसे में कोई शक नहीं है कि सूर्यकुमार यादव अब रोहित शर्मा के स्थान पर टी20 के लिए एकदम परफेक्ट कप्तान हैं। वो हंसते हुए सवालों के जवाब देते हैं, जो काबिले तारीफ है।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उनकी कप्तानी एकदम बेहतरीन थी। जिस तरीके से हार्दिक पांड्या ने नई गेंद से बॉलिंग शुरू की और अभिषेक शर्मा ने बीच में दो ओवर डाले। उन्होंने सारी चीजें बेहतरीन तरीके से मैनेज की। उन्होंने अपनी कैप्टेंसी में भारत को 24 में से 19 मुकाबले जितवाए हैं। ऐसे में कोई दो राय नहीं है कि वो टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में महान कैप्टन बनेंगे।
ये भी पढ़िए- एशिया कप 2025: ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही भारत रचेगा इतिहास
फिर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है मैच
भारतीय टीम सुपर 4 में पहुंच चुकी है और 21 सितंबर, रविवार को उनका सामना पाकिस्तान से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि, ग्रुप स्टेज पर में तो टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा हराया था, लेकिन सुपर चार में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से फाइटबैक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़िए- विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड पर खतरे की घंटी, ओमान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव निकल सकते हैं आगे
