विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड पर खतरे की घंटी, ओमान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव निकल सकते हैं आगे

Published : Sep 19, 2025, 07:03 PM IST
virat kohli t20i

सार

IND vs OMN: भारत और ओमान के बीच एशिया कप का 12वां मुकाबला अबु धाबी में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास विराट के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार अवसर होगा। क्या वो ऐसा करने में सफल हो पाएंगे? 

IND vs OMN Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के 12वें मुकाबले में जब सूर्यकुमार यादव मैदान पर उतरेंगे, तो उनकी नजर विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड पर होंगी। भारतीय क्रिकेट टीम में अब तक कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने फील्डिंग में कमाल किया है। उसमें टीम किंग वाले विराट कोहली का नाम भी आता है। विराट ने बल्ले से तो इतिहास लिखा ही है, लेकिन उसके अलावा क्षेत्ररक्षण में भी रिकॉर्ड बनाए हैं। हालांकि, उनके एक बड़े रिकॉर्ड पर अब सूर्यकुमार यादव की नजरें पड़ चुकी है। भारतीय टी20i कप्तान सूर्यकुमार विराट को पीछे छोड़ने से चंद कदम दूर हैं।

विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड के नजदीक पहुंचे सूर्यकुमार यादव

विराट ने अब तक टी20 में फील्डिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए कुल 54 कैच पकड़ चुके हैं। वहीं, सूर्यकुमार के नाम 51 कैच हो चुका है। ऐसे में सूर्या के पास कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है। यदि ओमान के खिलाफ मैच में वो 4 कैच पकड़ लेते हैं, तो भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 में कैच लेने वाले तीसरे फील्डर बन जाएंगे।

भारत में टी20i में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फिल्डर

टीम इंडिया के लिए अभी तक सबसे ज्यादा टी20i कैच लेने वाले फील्डर का नाम रोहित शर्मा है। हिटमैन रोहीत ने भारत के लिए टी20i में कुल 65 कैच लपके हैं। हालांकि, रोहित अब इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और भारत के लिए टी20i खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वहीं, दूसरे स्थान पर हार्दिक पांड्या ने 55 कैच पकड़े हैं। उनके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली 54 और चौथे पर सूर्यकुमार यादव 51 कैच पकड़े हैं।

ये भी पढ़िए - Asia Cup Super-4 Free Streaming: एशिया कप में सुपर चार के सभी मुकाबले फ्री में कहां देख सकते हैं?

भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी

  • रोहित शर्मा - 65
  • हार्दिक पांड्या - 55*
  • विराट कोहली - 54
  • सूर्यकुमार यादव - 51*

सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी में भी मचा रहे हैं धमाल

सूर्यकुमार यादव इस समय भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान धमाल मचा रहे हैं। अपनी कप्तानी में वो एक के बाद एक टी20i सीरीज जीत रहे हैं। वहीं, एशिया कप 2025 में भी टीम को सुपर 4 में पहुंचा चुके हैं। ग्रुप स्टेज के मुकाबले में पहले यूएई को बड़े अंतर से हराया, उसके बाद पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दिया। इसके अलावा बल्ले से भी सूर्या रन बना रहे हैं।

ये भी पढ़िए - IND vs OMN: ओमान के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिल सकती है जगह, अब तक नहीं खेले कोई मैच

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने