Asia Cup 2025: 20 सितंबर से शुरू होंगे सुपर-4 के मुकाबले, जानें पूरा शेड्यूल और कहां देखें मैच

Published : Sep 20, 2025, 07:28 AM IST
Asia Cup 2025 Super-4 schedule

सार

Asia Cup 2025 Super-4 Schedule: एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मैच पूरे हो चुके हैं और अब सुपर-4 की शुरुआत 20 सितंबर से होगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आपस में भिड़ेंगी।

Super 4 Schedule Asia Cup2025: एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले 19 सितंबर तक पूरे हो गए। ग्रुप स्टेट का आखिरी मुकाबला भारत और ओमान के बीच खेला गया। इसके बाद 20 सितंबर से सुपर-4 के मुकाबले शुरू होंगे। ग्रुप ए में से भारत और पाकिस्तान की टीम ने क्वालीफाई किया। वहीं, ग्रुप 2 में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम शामिल है। ऐसे में इनके बीच सुपर 4 के मुकाबले कब से शुरू होंगे, इसका पूरा शेड्यूल क्या है और कब किसके बीच मुकाबला होगा, आइए जानें सारी डिटेल्स...

एशिया कप 2025 सुपर 4 का पूरा शेड्यूल

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। इनके बीच 7 मुकाबले खेले जाएंगे।

20 सितंबर 2025, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका

21 सितंबर 2025, भारत बनाम पाकिस्तान

23 सितंबर 2025, श्रीलंका बनाम पाकिस्तान

24 सितंबर 2025, भारत बनाम बांग्लादेश

25 सितंबर 2025, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश

26 सितंबर 2025, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

28 सितंबर फाइनल मुकाबला

और पढ़ें- एशिया कप 2025 में नबी का तूफान, आखिरी ओवर में 31 रन ठोक बनाए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड

कब कहां कैसे देखें एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले

एशिया कप 2025 सुपर-4 के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जाएंगे। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8:00 से होगी। इसके अलावा मैच का टॉस शाम को 7:30 बजे होगा। सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर की जाएगी। इसके अलावा आप फैन कोड ऐप पर भी फ्री में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। वहीं, एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर आपको मैच से जुड़े ताजा अपडेट्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- T20I में 7 बार जब छोटे देशों ने बड़ी टीमों को हराया

एशिया कप 2025 सुपर-4 की टीम

भारत की टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

पाकिस्तान की टीम- सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मोकिम।

बांग्लादेश की टीम- लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन।

श्रीलंका की टीम- चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षणा, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!