
IND vs OMN Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के 12वें मुकाबले में टीम इंडिया ने ओमान को हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा है। ग्रुप स्टेज के तीसरे व अपने आखिरी मैच में भारतीय टीम ने रनों से जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी20i में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। ओमान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने स्कोरबोर्ड पर 188 रन लगा दिए। संजू सैमसन, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उसके बाद गेंदबाजी में भी सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
ओमान के खिलाफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने नया इतिहास रच दिया। अर्शदीप भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने ओमान के बल्लेबाज विनायक शुक्ला को आउट करके यह कारनामा किया है। आज तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने टी20i में 100 विकेट नहीं लिए हैं, लेकिन अब अर्शदीप उस लिस्ट में शामिल होने वाले पहले गेंदबाज बन चुके हैं।
भारत और ओमान के बीच खेले गए मुकाबले पर नजर डालें, तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 188 रन बोर्ड पर लगा दिए। संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 56 रन बनाए। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 15 में 38, तिलक वर्मा 18 में 29, अक्षर पटेल 13 में 26, हर्षित राणा 8 में 13*, शुभमन गिल 8 में 5, शिवम दुबे 8 में 5, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने 1-1 रनों का योगदान दिया।
भारतीय बल्लेबाजों के सामने ओमान के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। टीम की ओर से सबसे ज्यादा फैजल शाह ने 2 विकेट चटकाए और 4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए। उनके अलावा जीतेन राममंडी और आमिर कलीम को भी 2-2 सफलता मिली।
ये भी पढ़िए- IND vs OMN: ओमान के खिलाफ मैदान में उतरकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की दूसरी सबसे सफल टीम
जवाब में 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की पारी 20 ओवर में 4 विकेट पर रनों तक सिमट गई। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा आमिर कलीम ने 46 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा हामिद मिर्जा ने 33 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। कप्तान जतिंदर सिंह ने 33 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 32 रन बनाए।
ये भी पढ़िए- एशिया कप 2025 सुपर 4 का आगाज: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका का पहला मुकाबला, जानें-दोनों टीमों के रिकार्ड