
Asia Cup 2025 India vs Pakistan Highlights: एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के सबसे धमाकेदार मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 सितंबर, रविवार को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 128 रनों का लक्ष्य भारत को दिया, जिसे भारत ने 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अहम पारी खेली और मैच को भारत की झोली में डाला। इससे पहले अभिषेक शर्मा ने भी धुआंधार पारी खेली। हालांकि, मैच के बाद जो घटना हुई उसने नतीजे को भी फेल कर दिया। दरअसल, मैच के बाद भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से भी इंकार कर दिया और सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए।
एशिया कप से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे क्रीज पर मौजूद थे। अक्सर ऐसा होता है कि मैच खत्म होने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाकर स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाते हैं। लेकिन, भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सूर्य कुमार यादव और शिवम दुबे ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना कर दिया और सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए। ड्रेसिंग रूम जाने के बाद उन्होंने सीधा दरवाजा बंद कर दिया और कोई भी रिएक्शन नहीं दिया।
और पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीत भारतीय सेना को समर्पित, मैच के बाद सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद जब सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ क्यों नहीं मिलाया, तो उन्होंने कहा- जिंदगी में कुछ चीजें खेल भावनाएं से बड़ी होती है। बता दें कि मैच से पहले टॉस के वक्त भी सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा ने हाथ नहीं मिलाया था।
भारतीय टीम की जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे बिना हाथ मिलाए सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर लौट गए तो ये देखकर पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा और हेड कोच माइक हेसन ने भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ जाकर हाथ में लाना चाहा, लेकिन टीम इंडिया ने मना कर दिया, जिससे पाकिस्तानी कोच और कप्तान बुरी तरह से नाराज हो गए। मैच के बाद ये नाराजगी और मायूसी उनके चेहरे पर साफ नजर आई।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK Asia Cup 2025: इन 5 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की कटवा दी नाक, भारत के आगे निकल गई सारी अकड़
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप ग्रुप ए के छठवें मुकाबले की बात की जाए, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने टीम को शुरुआती झटके दिए, इसके बाद कुलदीप यादव ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट चटकाए। जिसके चलते पाकिस्तान की टीम केवल 127 रन ही बना पाई। इसमें साहिबजादा फरहान ने 40 और शाहीन अफरीदी ने नाबाद 33 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम शानदार लय में दिखी। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद पर 31 रन बनाए। इसके बाद तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। वहीं, शिवम दुबे ने भी नाबाद 10 रन बनाए।