IND vs PAK Asia Cup 2025: इन 5 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की कटवा दी नाक, भारत के आगे निकल गई सारी अकड़

Published : Sep 14, 2025, 11:53 PM IST
IND VS PAK ASIA CUP 2025

सार

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के हाथों पाकिस्तान को दुबई में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पूरी तरह से लाचार नजर आई। यही वजह है कि 128 रनों का टारगेट भारत ने 15.5 ओवर में चेज कर लिया। 

IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदकर एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और भारत के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 15.5 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पूरी तरह से कमजोर नजर आई है। आइए हम आपको इस टीम के 5 विलेन के बारे में बताते हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की नाक कटवा दी।

सैम अयूब- लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले हुए आउट

भारत के खिलाफ मैच से पहले इस सलामी बल्लेबाज के ऊपर काफी चर्चाएं हो रही थीं। इतना ही नहीं, किसी ने यह भी कह दिया कि सैम जसप्रीत बुमराह को 6 गेंदों पर 6 छक्के मार देंगे। लेकिन जब टीम इंडिया से सामना हुआ, तो बुमराह की गेंद खेलने का मौका ही नहीं मिला। हुआ यूं, कि पारी की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने इन्हें 0 के स्कोर पर बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले ओमान के खिलाफ भी अयूब का खाता नहीं खुला था।

मोहम्मद हारिस- ओमान के खिलाफ हीरो भारत के सामने जीरो

जी हां, मोहम्मद हारिस वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ओमान के खिलाफ 43 गेंदों में 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। लेकिन, जब सामना भारत से हुआ तो उनके सामने वर्तमान में दुनिया के सबसे डेंजर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से हो गया। फिर क्या... सिर्फ 3 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर LBW हो गए। इस खिलाड़ी से भी पाकिस्तान की टीम ने काफी उम्मीद लगाई थी, लेकिन रिजल्ट ठीक उल्टा देखने को मिला।

फखर जमान- पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर को कर दिया कमजोर

जल्दी टॉप ऑर्डर के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर में फखर जमान से पाकिस्तान को काफी ज्यादा उम्मीद थी। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शुरुआत भी अच्छी की, लेकिन वो ज्यादा देर तक भारतीय गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए। फखर 17 रन पर पहुंचे ही थे, कि अक्षर पटेल की लाजवाब गेंद ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। दरअसल, वो अक्षर की गेंद को स्टैंड में भेजना चाहते थे, लेकिन सही से कनेक्शन हुआ नहीं और सीधे गेंद तिलक वर्मा के हाथों में चली गई।

सलमान अली आगा- बतौर कप्तान पाक को कहीं का नहीं छोड़ा

सलमान अली आगा पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं और इस खिलाड़ी से टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी। लेकिन जवाब में सिर्फ 3 रन बल्ले से और कप्तानी में 0 अंक वाला शो दिखाया। सलमान भारत के खिलाफ मैच से पहले बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे, लेकिन जब सामना हुआ तो सारी अकड़ निकल गई। मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी करने आए सलमान को आराम से धैर्य के साथ बल्लेबाजी करने की जरूरत थी, लेकिन जल्दबाजी में वो छक्का लगाने गए और अक्षर पटेल के शिकार बन गए।

ये भी पढ़ें- Ind vs Pak Asia Cup 2025: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के आगे तहस-नहस हो गई पाकिस्तान, कहीं का नहीं छोड़ा

मोहम्मद नवाज- बल्ले और गेंद दोनों से हो गए फेल

बतौर ऑलराउंडर भारत के खिलाफ खेल रहे मोहम्मद नवाज ने बल्ले और गेंद दोनों से पाकिस्तान को निराश कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने आए, तो केवल 5 रन बनाकर कुलदीप यादव की जाल में फंस गए और जब गेंदबाजी की बारी आई, तब 3 ओवर में 27 रन लूटा दिए।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK Asia Cup 2025: भारतीय गेंदबाजों के सामने शर्मसार हुई पाकिस्तान की बल्लेबाजी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल