Ind vs Pak Asia Cup 2025: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के आगे तहस-नहस हो गई पाकिस्तान, कहीं का नहीं छोड़ा

Published : Sep 14, 2025, 11:16 PM IST
ind vs pak asia cup 2025

सार

Asia Cup 2025: दुबई में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है और एशिया कप 2025 की लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। आइए आज के 5 मैच विनर पर नजर डालते हैं। 

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया है और टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 128 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से 16वें ओवरों में ही चेज कर लिया है। एक तरफ जहां इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से लाचार नजर आई, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों ने दुबई के मैदान पर गेंद से तांडव मचाया। भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने इस मैच को शानदार तरीके से जीता है। आइए उन 5 इंडियन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो इस मैच के हीरो रहे हैं।

हार्दिक पांड्या - पहली गेंद पर सैम अयूब को भेजा पवेलियन

इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम आता है। पाकिस्तान टीम को सबसे पहले मुश्किल में डालने वाले हार्दिक ही हैं, जिन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर सैम अयूब को 0 के स्कोर पर बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसी विकेट के बाद पाकिस्तान को बड़ा सदमा लग गया, क्योंकि इस खिलाड़ी से सभी को काफी ज्यादा उम्मीद थी।

कुलदीप यादव- लगातार 2 विकेट लेकर पाकिस्तान की तोड़ी कमर

पाकिस्तान की पूरी पारी 127 रनों पर सिमट गई, उसमें स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का बड़ा रोल रहा है। कुलदीप ने आते के साथ ही हसन नवाज और मोहम्मद नवाज को लगातार 2 गेंदों पर बाहर का रास्ता दिखा दिया और पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी। ये दोनों बल्लेबाज तेजी से टीम के लिए रन बना सकते थे, लेकिन कुलदीप ने दोनों को क्रीज पर टिकने का मौका ही नहीं दिया। इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाने वाले साहिबजादा फरहान को भी चलता कर दिया। कुलदीप ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए।

अक्षर पटेल- शानदार गेंदबाजी करके खत्म कर दी पाकिस्तान की उम्मीद

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने भी गेंद से मैच में इंपैक्ट डाला और पाकिस्तान को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। अक्षर ने विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान 17 रन और कप्तान सलमान अली आगा 3 रन का बड़ा विकेट अपने नाम किया। दोनों मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अक्षर की फिरकी के आगे इनकी एक भी ना चली। इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए और भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK Asia Cup 2025: भारतीय गेंदबाजों के सामने शर्मसार हुई पाकिस्तान की बल्लेबाजी

अभिषेक शर्मा- विस्फोटक शुरुआत ने रन चेज कर दिया आसान

टीम इंडिया सिर्फ 128 रनों का पीछा कर रही थी, ऊपर से अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत कर दी। उन्होंने पहली ही गेंद से पाकिस्तान के फेमस गेंदबाज शाहीन अफरीदी की लगातार 2 गेंदों पर 10 रन जड़ दिए। जिसके बाद पूरे पाकिस्तानी फैंस में सन्नाटा छा गया। अभिषेक ने सिर्फ 12 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के मारे। उनकी इस पारी के चलते टीम इंडिया का लक्ष्य काफी आसान हो गया।

सूर्यकुमार यादव- कप्तानी पारी खेलकर टीम को जिताया मैच

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लाजवाब पारी खेली। उन्होंने एक बड़े मैच को बतौर कप्तान शानदार अंदाज में खेला और टीम को जीत दिलाई। एक समय भारत के 2 विकेट 42 रन पर गिर गए थे, जब अभीषेक शर्मा आउट हुए। उस समय ऐसा लगा कि कुछ गड़बड़ न हो जाए। लेकिन सूर्या ने धैर्य दिखाया और तिलक वर्मा के साथ मिलकर 56 रनों की अच्छी साझेदारी की। सूर्या ने गेंदों पर चौके और छक्के की मदद से रन बनाए।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का बड़ा रिकॉर्ड

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत