कब-कहां-कितने बजे होगा एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान?

Published : Aug 19, 2025, 09:31 AM IST
Asia-Cup-2025-India-Squad

सार

Asia Cup 2025 India Squad: एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई 19 अगस्त, मंगलवार को भारतीय टीम का ऐलान करने वाला है। इसे आप कब, कहां कैसे देख सकते हैं आइए जानते हैं...

Team India Squad Announcement 19 August: 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त, मंगलवार के दिन किया जाएगा। बीसीसीआई का सिलेक्शन पैनल और चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर मुंबई हेड क्वार्टर में बैठक करेंगे, इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान किया जाएगा। बता दें कि 17 अगस्त को पाकिस्तान ने भी अपनी टीम का ऐलान किया था। बीसीसीआई की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस कब होगी और आप इसे कहां देख सकते हैं आइए जानें।

कब कहां होगी बीसीसीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस (Asia Cup 2025 BCCI press conference)

बीसीसीआई के सिलेक्शन पैनल और चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर मुंबई हेड क्वार्टर में बैठक करने के बाद दोपहर 1:30 बजे के करीब प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान भी उनके साथ शामिल होंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर की जाएगी। वहीं, जियो हॉटस्टार पर भी आप लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके अलावा एशिया नेट न्यूज हिंदी वेबसाइट पर भी आप लाइव अपडेट देख पाएंगे।

और पढे़ं- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान में असली चैंपियन कौन? जानें एशिया कप का अब तक का रिकॉर्ड

मेंस के साथ वूमेंस टीम का होगा ऐलान (Asia Cup 2025 live streaming details)

एशिया कप 2025 के लिए मेंस टीम का ऐलान होने के साथ बीसीसीआई की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान भी किया जाएगा। महिला टीम का ये स्क्वाड वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी चुना जाएगा।

ये भी पढे़ं- एशिया कप 2025: रवींद्र जडेजा के बाद कौन होगा भारत का सुपर ऑलराउंडर? ये 5 दावेदार रेस में

मेंस टीम में किन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह (Asia Cup 2025 Indian Squad)

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय सिलेक्शन कमिटी कई दिनों से बैठक कर रही है। कहा जा रहा है कि टी20 फॉर्मेट की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी जाएगी। वहीं, युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या की भी टीम में वापसी हो सकती है। जसप्रीत बुमराह पर फैसला लिया जा रहा है। सिलेक्शन कमिटी चाहेगी कि एशिया कप के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों का बैलेंस बनाया जाए।

कब कहां होगा एशिया कप 2025 का आयोजन (Asia Cup 2025 UAE schedule)

बता दें कि, एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन इस टूर्नामेंट के मुकाबले यूएई में होंगे। इस महा लीग में 8 देशों की टीम शामिल होगी। जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, UAE, ओमान और हांगकांग शामिल हैं। एशिया कप का आगाज 8 सितंबर से होगा, वहीं फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 2023 में हुए एशिया कप फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया था। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!