
India vs Pakistan Asia Cup Match: भारत के पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच ना खेलने के फैसले के बीच एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मेगा लीग की मेजबानी यूएई करने वाला है। एशिया कप 2025 का आयोजन सितंबर के महीने में होने वाला है। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, ओमान और हॉन्गकॉन्ग जैसी टीमें शामिल होगी। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि हाल में वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना करने वाली भारतीय लीजेंड की टीम क्या एशिया कप में अपनी युवा टीम को पाकिस्तान के खिलाफ उतारेगी या नहीं?
24 जुलाई 2025 को बांग्लादेश के ढाका में एसीसी की मीटिंग के बाद टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा की गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप सुपर फोर फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें 2 ग्रुप में चार टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलती है। हर टीम के तीन मैचों के बाद, सबसे ज्यादा प्वाइंट वाली दो टीमें फाइनल में जाती हैं। बता दें कि एशिया कप के सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे, जिसमें भारत-पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, ओमान और हॉन्गकॉन्ग जैसी टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी। ऐसे में पूरा शेड्यूल आने के बाद डिसाइड होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
और पढ़ें- Asia Cup 2025 में भारत-पाक तीन बार आमने-सामने? पहलगाम के बाद क्या खेलना चाहिए?
बता दें, कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ कोई भी क्रिकेट मैच खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद एशिया कप को लेकर भी स्थिति साफ नहीं हुई थी, हालांकि इस महीने की शुरुआत में एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने बीसीसीआई को खत लिखकर एशिया कप का शेड्यूल जारी करने की गुजारिश की थी। इसे लेकर आज बांग्लादेश में मीटिंग हुई और एशिया कप की डेट फाइनल हुई।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड मुकाबले की बात की जाए, तो वनडे फॉर्मेट में दोनों के बीच एशिया कप में 13 मुकाबला हुए, जिनमें भारत ने 7 में जीत दर्ज की, तो पाकिस्तान को 5 मुकाबले में जीत मिली। एक मैच बेनतीजा रहा। टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीन मुकाबले हुए भारत ने दो में जीत दर्ज की, तो पाकिस्तान को एक में जीत मिली। एशिया कप के इतिहास में भारत सात बार चैंपियन रहा, तो दो बार पाकिस्तान को भी एशिया कप की ट्रॉफी मिली है।