IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में साई सुदर्शन का तूफान, तीन बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Published : Jul 24, 2025, 02:00 PM IST
Sai-Sudharsan-Record-In-Manchester-Test

सार

Sai Sudharsan Record In Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली और तीन बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।

Sai Sudharsan vs England 4th Test: 23 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला शुरू हुआ। पहले दिन के खेल में भारत ने 83 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाएं। इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने 151 गेंद में 7 चौकों की मदद से 61 रन बनाएं। अपनी बेहतरीन पारी में उन्होंने तीन बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। बता दें कि साई सुदर्शन का डेब्यू मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था, लेकिन अपने डेब्यू मैच में वह कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दे पाए। अब मैनचेस्टर में मिले दूसरे मुकाबले को भुनाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।

साई सुदर्शन ने तोड़ा 89 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में साई सुदर्शन ने 61 रनों की पारी खेली और 89 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, साई सुदर्शन कोटार रामास्वामी का रिकॉर्ड ब्रेक किया हैं। उन्होंने 1936 में मैनचेस्टर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 60 रन की पारी खेली थी। अब साई सुदर्शन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की पारी मैनचेस्टर के मैदान पर खेली। साई सुदर्शन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे पहले मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब्बास अली बेग के नाम हैं, जिन्होंने 1959 में 112 रनों की पारी खेली थी। दूसरे नंबर पर संजय मांजरेकर हैं, जिन्होंने 1990 में मैनचेस्टर के ग्राउंड पर 93 रनों की पारी खेली थी।

सौरव गांगुली के क्लब में हुए साई सुदर्शन शामिल

इंग्लैंड के खिलाफ 61 रनों की पारी खेलने के साथ ही साई सुदर्शन ने सौरव गांगुली के क्लब में भी एंट्री कर ली हैं। दरअसल, मैनचेस्टर में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए बतौर बाएं हाथ के बल्लेबाज एक पारी में 100 से ज्यादा गेंद खेलने वाले साई सुदर्शन सौरव गांगुली के क्लब में शामिल हो गए हैं। उन्होंने इस पारी में 151 गेंदे खेली। इससे पहले सौरव गांगुली ने जिंबॉब्वे के खिलाफ 284 गेंद पर 136 रन बनाए थे।

और पढे़ं- 23 साल के साईं सुदर्शन कितने करोड़ रुपए के मालिक हैं?

28 परियों के बाद नंबर 3 के बल्लेबाज ने ठोका अर्धशतक

साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, नंबर 3 पर पिछली 28 परियों से किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जड़ा था। ऐसे में साई सुदर्शन ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 29वीं पारी में अपने बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL