AUS vs NZ: मिचेल मार्श की तूफानी पारी रॉबिंसन के शतक पर पड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया

Published : Oct 01, 2025, 03:21 PM IST
AUS vs NZ 1st t20i

सार

AUS vs NZ 1st t20i: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मिचेल मार्श को विस्फोटक बल्लेबाजी ने टिम रॉबिंसन के शतक पर पानी फेर दिया है। 

Australia vs New Zealand 1st ODI Result: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। माउंट मौंगनुई में खेले गए इस मैच में कंगारूओं ने एकतरफा जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने कीवियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कंगारू बल्लेबाजों ने ओवर में ही चेज कर लिया। कप्तान मिचेल मार्श ने 85 रनों की विस्फोटक मैच विनिंग पारी खेली। उनके अलावा ट्रेविस हेड के बल्ले से भी 18 गेंदों पर 31 रन निकले। मार्श की तूफानी बल्लेबाजी ने कीवी बल्लेबाज टिम रॉबिंसन की शतकीय पारी पर पानी फेर दिया। रॉबिंसन ने 106 रनों को लाजवाब पारी खेली थी।

टिम रॉबिंसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा विस्फोटक शतक

दोनों टीमों के बीच खेल गए पहले टी20i मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें, तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्च ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को आमंत्रित किया। जिसके जवाब में कीवी बल्लेबाजों ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर बोर्ड पर 181 रन बनाए। टिम रॉबिंसन के बल्ले से 66 गेंदों पर 106 रनों की लाजवाब शतकीय पारी निकली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके अलावा डेरिल मिचेल ने 34 और बेवन जैकब्स ने 20 रनों का योगदान दिया।

और पढ़ें- ICC women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम होगी आमने-सामने, अब तक ऐसा रहा रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी कैसी रही?

ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट बेन डवारशूईस ने झटके। उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 40 रन दिए। उनके अलावा जोश हेजलवुड और मैथ्यू शॉट को 1-1 सफलता मिली। मार्कस स्टोयनिस ने 2 ओवर में 27 रन खर्च किए।

मिचेल मार्श की तूफानी पारी ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत

जवाब में 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 16.4 ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया। मिचेल मार्श ने बतौर ओपनर 43 गेंदों पर 85 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के मारे। उनकी कप्तानी पारी ने रन चेज को आसान बना दिया। वहीं, ट्रेविस हेड ने 18 गेंद पर 31, मैथ्यू शॉट 18 गेंद पर 29, टिम डेविड 12 गेंद पर 21* और एलेक्स कैरी ने 6 गेंदों पर नाबाद 7 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में मैट हेनरी ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि 1 विकेट कायल जेमिसन के नाम रहा।

और पढ़ें- AUS vs NZ: टिम रॉबिंसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से मचाई सनसनी, सिर्फ इतने गेंदों में जड़ा शतक

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!