AUS vs SA, ODI World Cup 2023: 7वीं बार वर्ल्ड कप में आमने-सामने होगी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम, देखें रिकॉर्ड

Australia vs South Africa world cup 2023 match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच धमाकेदार मैच होने वाला है। आइए हम आपको बताते हैं  SA vs AUS पॉसिबल प्लेइंग 11 और दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड।

स्पोर्ट्स डेस्क: गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप का दसवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला है। यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन रही ऑस्ट्रेलिया का अभी तक खाता नहीं खुला है। यह ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच है, इससे पहले वर्ल्ड कप के पहले मैच में उसे भारत से 6 विकेट का हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 102 रनों से हराया था।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड

Latest Videos

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल छह बार आमना सामना हो चुका है। जिसमें तीन बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली, तो वहीं दो बार साउथ अफ्रीका ने भी जीत दर्ज की है। वहीं, एक मैच टाई भी रहा। वनडे वर्ल्ड कप के अलावा दोनों टीमें अब तक कुल 108 बार वनडे इंटरनेशनल में आमने-सामने आ चुकी है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 54 बार जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया को 50 मैच में जीत मिली है। तीन मैच टाई हुए और एक मैच बेनतीजा भी रहा। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम आखिरी बार 17 सितंबर को भिड़ी थी, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 122 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी।

कब, कहां और कैसे देखें ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे वर्ल्ड कप का दसवां मुकाबला गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2:00 बजे से लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी आप वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच लाइव देख सकते हैं।  वहीं, मोबाइल पर आप फ्री में disney+ हॉटस्टार पर ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ  अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा।

साउथ अफ्रीका– क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा।

और पढ़ें- Shubman Gill Health Update: डेंगू से उभर रहे शुभमन गिल क्या पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे मैदान पर वापसी, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान