Watch Video: जब आमने-सामने आए विराट-नवीन उल हक, कमेंट्री पर गंभीर तो क्या हुआ?

इसी साल खेले गए आईपीएल के एक मैच में विराट कोहली और अफगान गेंदबाज नवीन उल हक के बीच मैदान पर जो हुआ, वह चर्चा का विषय रहा।

 

Virat Kohli Naveen Ul Haq. भारत-अफगानिस्तान के मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेकिन चर्चा में रहे विराट कोहली और अफगानिस्तान के नवीन उल हक। क्योंकि दोनों के बीच की अदावत मैदान पर पहले देखी जा चुकी है। आईपीएल 2023 में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई थी। तब गौतम गंभीर भी विराट से उलझ गए थे। भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में फिर यह दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आए और कमेंट्री पर गौतम गंभीर रहे। इसके बाद मैदान पर जो हुआ, वह देखने लायक था।

भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में मिले विराट-नवीन उल हक

Latest Videos

रोहित शर्मा के शतक बनाकर आउट होने के बाद मैदान पर विराट कोहली थे और जब नवीन उल हक ने गेंदबाजी शुरू की तो लगा कि फिर दोनों के बीच कुछ होगा। लेकिन विराट तो कुछ और ही सोचकर आए थे। जैसे ही नवीन ने विराट को गेंदबाजी शुरू की मैदान पर दर्शक कोहली-कोहली चिल्लाने लगे। फिर क्या था, भारत के स्टार बैटर ने एक इशारे से दर्शकों को ऐसा करने से रोका और दर्शन अपने चहेते खिलाड़ी की बात तुरंत मान भी गए। इसके बाद नवीन विराट के पास पहुंचे और दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया। एक-दूसरे की पीठ थपथपाई और खेल जारी रहा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

 

 

नवीन उल हक और विराट के मिलने पर गौतम गंभीर

जब यह सब हो रहा था तो गौतम गंभीर कमेंट्री कर रहे थे। गौतम ने कहा कि आप मैदान पर लड़ते हो, लड़ाईयां होती हैं लेकिन वह मैदान के बाहर नहीं जानी चाहिए। दोनों खिलाड़ियों का पैचअप देखकर गौतम ने भी खुशी जाहिर की। मैच में विराट कोहली 55 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत ने सिर्फ 35 ओवरों में ही 273 रन बनाकर मैच जीत लिया। यह मैच रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स के लिए जाना जाएगा। रोहित ने 7वां शतक लगाकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा। सबसे ज्यादा छक्के मारने में वे क्रिस गेल से आगे निकल गए और सबसे कम मैच खेलकर वर्ल्डकप में 1000 रन पूरे कर लिए।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023 IND vs AFG: भारत ने 15 ओवर पहले 8 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम