ODI World Cup 2023 IND vs AFG: भारत ने 15 ओवर पहले 8 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत

वनडे वर्ल्डकप 2023 में 9वां मैच भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच नई दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने अफगानिस्तान को 15 ओवर पहले 8 विकेट से हरा दिया है।

IND vs AFG World Cup 2023 Updates. अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 272 रनाए। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को धमाकेदार शुरूआत दिलाई। रोहित ने सिर्फ 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर 63 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। ईशान किशन 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रोहित शर्मा ने 84 गेंदों पर 131 रन बनाए। बाकी का काम विराट कोहली ने नाबाद 55 रन और श्रेयस अय्यन नाबाद 23 रन बनाकर पूरा कर दिया। भारत ने 35 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 273 रन बनाए और अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की है।

कैसी रही अफगानिस्तान की बल्लेबाजी

Latest Videos

भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच में अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जसप्रीत बुमराह ने पहला विकेट जल्दी चटका दिया और फिर हार्दिक पंड्या और शार्दूल ठाकुर को भी 1-1 विकेट मिले। लेकिन तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद अफगानिस्तान की पारी संभल गई और ड्रिंक तक टीम ने 31 ओवर में 150 रन बना लिए। दो खिलाड़ियों ने हाफ सेंचुरी जड़ी। अफगानिस्तान के प्लेयर्स ने अच्छी बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रन बना डाले। भारत की तरफ से बुमराह ने 4 विकेट, हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट चटकाए।

ODI World Cup 2023: भारत का प्रदर्शन

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय टीम ने अभी 1 मैच खेला है और उसमें जीत दर्ज की है। वनडे वर्ल्डकप में भारत के दोनों प्रैक्टिस मैच बारिश की वजह से धुल गए थे और वार्मअप का मौका टीम को नहीं मिला था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने शानदार टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज। पहले भारतीय बॉलर्स ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। इसके बाद शुरूआती 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।

ODI World Cup 2023:अफगानिस्तान का प्रदर्शन

वनडे वर्ल्डकप 2023 में अफगानिस्तान की टीम का यह दूसरा मैच है। पहला मैच बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान का खेला गया था, जिसमें बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान को हरा दिया था। हालांकि अफगानिस्तान की टीम में दो बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले 1 साल के दौरान अच्छी बैटिंग की है। वहीं, स्पिनर राशिद खान वर्ल्ड के टॉप ऑलराउंडर्स में एक गिने जाते है। टीम के तेज गेंदबाज भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं माना जा रहा है कि वे भारत को कड़ी चुनौती देंगे।

यह है भारत की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

अफगानिस्तान की टीम- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी।

यह भी पढ़ें

IND vs AFG, World Cup 2023: कोहली के गढ़ में भिड़ेगी भारत और अफगानिस्तान की टीम, जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी रोहित शर्मा एंड गैंग

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts