रिषभ पंत एक्सिडेंट के 1 साल: क्या IPL 2024 के लिए तैयार हैं पंत, DC ने शेयर किया यह वीडियो

Published : Dec 31, 2023, 01:13 PM IST
MS Dhoni and Rishabh Pant Tennis Video

सार

शनिवार को भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की कार दुर्घटना को पूरे 1 साल पूरे हो गए। इस दौरान पंत ने टीम इंडिया को काफी मिस किया। हाल ही में अक्षर पटेल ने पंत को लेकर लेटेस्ट जानकारी शेयर की है। 

Rishabh Pant Accident. भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के एक्सिडेंट को 1 साल पूरा हो गया। पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली-रूड़की हाईवे पर पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें रिषभ पंत बाल-बाल बच गए थे। हालांकि उनके पैर और घुटनों में भयंकर चोट लगी थी। इसके बाद उनकी कई सर्जरी कराई गई और वे क्रिकेट से दूर हो गए। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के उनके साथी अक्षर पटेल ने बड़ी अपडेट दी है। अक्षर ने बताया है कि दुर्घटना के बाद अब रिषभ पंत कैसे हैं और कब तक वे क्रिकेट फील्ड पर वापसी कर सकते हैं।

अक्षर पटेल ने शेयर किया वीडियो मैसेज

अक्षर पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे कह रहे हैं कि सुबह 7-8 बजे मेरे फोन की घंटी बजी। प्रतिमा दी ने मुझसे पूछा की तेरी रिषभ से लास्ट बात कब हुई थी। मैंने कहा कल करने वाला था लेकिन कर नहीं पाया। अरे उसकी मम्मी का नंबर हो तो मेरे को सेंड कर, उसका एक्सिडेंट हो गया है। मतलब पहले मेरे दिमाग में यही बात आई कि अरे ये भाई भी गया। अक्षर पटेल का यह वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर किया है। अक्षर पटेल और रिषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं।

 

 

अब कैसे हैं रिषभ पंत

फिलहाल रिषभ पंत ठीक हैं और अपनी चोटों से रिकवरी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 के दौरान पंत कमबैक करेंगे। वे 19 दिसंबर को दुबई में हुई नीलामी के दौरान टीम फ्रेंचाइजी के साथ थे। पंत लगातार मेहनत कर रहे हैं और चोटों से उबर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दुर्घटना के बारे में कहा कि वे बहुत भाग्यशाली हैं जो जिंदा बच गए। जिस तरह से मेरा एक्सीडेंट हुआ था, उसमें जिंदा बचना मुश्किल था। रिकवरी का पहला पार्ट काफी मुश्किल था लेकिन अब सब कुछ अच्छा चल रहा है। पंत ने कहा कि वे सोचते थे कि किसी का सामना नहीं कर पाएंगे। लगता था कि इस मुश्किल से निकलना टफ है और कांफिडेंस की जरूरत है। धीरे-धीरे सब सामान्य हो गया और अब बेहतर महसूस कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें

PM Mann Ki Baat: सद्गुरू से लेकर अक्षय कुमार तक...स्वास्थ्य के लिए किसने क्या दिए फिटनेस टिप्स

 

 

PREV

Recommended Stories

Virat Kohli Record Alert! 42 रन बनाते ही कोहली ने हिला डाला रिकॉर्ड बुक, अब 'किंग' से आगे सिर्फ सचिन का नाम
हुस्न की मल्लिका हैं Daryl Mitchell की पत्नी, खूबसूरती के आगे हिरोइन भी फेल! देखें 5 धांसू PICS