
खेल डेस्क। बेहतरीन विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट की घटना के बाद से लंबे समय से टीम से बाहर हैं। 30 दिसंबर को ऋषभ पंत को हादसे से उबरे एक साल पूरे हो गए। ऋषभ पंत का एक्सीडेंट 30 दिसंबर की रात को हुआ था। 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली रुड़की हाईवे पर ऋषभ का एक्सीडेंट हो गया था।
एक्सीडेंट के बारे में ऋषभ पंत के मित्र और टीम इंडिया के ऑलराउंडर और स्टार बल्लेबाज अक्सर पटेल का कहना है कि एक्सीडेंट बहुत भीषण था। टीवी पर न्यूज में एक्सीडेंट का जो फुटेज दिखाया जा रहा था उसे देखकर मुझे तो लगा कि भाई ये तो गया। गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह से पलट गई थी। किस्मत थी कि बच गया। ऋषभ बाल-बाल बचे थे और कई जगह उन्हें चोट आई थी।
पढ़ें फैमिली के साथ दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे एमएस धोनी- वायरल हुई फोटोज
ये बोले अक्षर पटेल
टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में बताया है 'सुबह के 7 या 8 बज रहे थे। तभी उनके पास प्रतिमा दी का कॉल आया। उन्होंने पूछा की ऋषभ से कब बात हुई तेरी? मैंने बताया कि कल ऋषभ से बात करने वाला था लेकिन नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि उसकी मम्मी का नंबर मुझे दो। उसका एक्सीडेंट हो गया है। मुझे पहली बार लगा कि भाई ये तो गया।
तब जान में जान आई…
बीसीसीआई, शार्दुल सभी के फोन उनके पास आने लगे। सभी को लगा कि लास्ट टाइम ऋषभ की बात मेरे से हुई होगी। मैंने प्रतिमा दी को फोन लगाया तो उसने बोला कि भाई सबकुछ ठीक है। कितनी चोट आई है ये नहीं पता लेकिन वो सेफ हैं। इतना सुनने के बाद जैसे जान में जान आई और मैंने फोन रख दिया। हालांकि अभी कोई दिक्कत नहीं, वो प्रॉब्लम से लड़ लेगा, अपना फाइटर है वो.'