India Vs SA 1st test match: भारत की शर्मनाक हार के बाद छलका कप्तान राेहित शर्मा का दर्द, सीरीज जीत का सपना चकनाचूर

Published : Dec 28, 2023, 11:28 PM ISTUpdated : Dec 28, 2023, 11:31 PM IST
South Africa vs India

सार

टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया है।

India Vs SA 1st test match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत पहला टेस्ट मैच एक पारी और 32 रनों से हार गया है। इस हार के बाद सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया है।

सेंचुरियन में हुए इस मुकाबला में भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए। केएल राहुल ने शानदार शतक बनाए। राहुल ने 14 चौक्कों और चार छक्कों की सहायता पर 101 रन बनाएं। कसिगो रबाडा ने पांच विकेट लिए। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन बनाने के साथ 163 रनों की लीड ली। उधर, भारत ने दूसरी पारी में महज 131 रन बनाया। इस टेस्ट में भारत को बेहद शर्मनाक हार मिली। भारत एक पारी और 32 रनों से हार गया। डीन एल्गर को प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया।

रोहित शर्मा का छलका दर्द...

इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि दोनों पारियों में खराब बल्लेबाजी की वजह से यह टेस्ट मैच में हम हारे। गेंदबाजी भी हमारे गेंदबाजों ने कोई खास नहीं किया। रोहित ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि हम जीतने के लिए अच्छा नहीं कर सके। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरने के बाद केएल राहुल ने शानदार शतक की बदौलत अच्छा स्कोर दिलाया लेकिन गेंद से हमारे गेंदबाज फायदा नहीं उठा सके। फिर इसके बाद बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। टेस्ट मैच में जीतने के लिए सामूहिक प्रयास करना होता है। गेंद और बल्लेबाजी दोनों से बेहतर करने से ही जीत हासिल हो सकती है। टीम इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ने परिस्थितियों का फायदा नहीं उठाया जिसका नतीजा हार के रूप में सामने आया। तीन दिनों में खेल खत्म हो गया यह पॉजिटिव साइन नहीं है। केएल राहुल ने बताया कि कैसे और क्या खेलना चाहिए लेकिन हमारे खिलाड़ी नहीं समझ सके।

यह भी पढ़ें:

नए साल पर रिटायरमेंट लेंगे टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी, देखें लिस्ट

PREV

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल