भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सभी को बधाई दी और रामलाल की तस्वीर शेयर कर कहा- मैं बहुत भावुक हूं।
स्पोर्ट्स डेस्क: 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की। इस दौरान वहां कई सेलिब्रिटीज मौजूद रहे, लेकिन जो वहां नहीं भी पहुंच पाया वह भी इससे बहुत गौरवान्वित है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी तस्वीर शेयर की और लिखा कि मैं बहुत भावुक हूं। आइए आपको भी दिखाते हैं कि खेल जगत की हस्तियों ने किस तरह से राम मंदिर का उद्घाटन होने पर अपने इमोशंस एक्सप्रेस किए...
वीरेंद्र सहवाग का इमोशनल पोस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने रामलला की खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा- भावुक हूं, आनंदित हूं, मर्यादित हूं, शरणागत हूं, संतुष्ट हूं, निशब्द हूं, बस राममय हूं, सियावर रामचंद्र की जय। इसके साथ उन्होंने लिखा- रामलला आ गए, सभी जिन्होंने इसको संभव किया, बलिदान दिया उनका कृतज्ञ। जय श्री राम। वीरेंद्र सहवाग ने रामलला की तीन तस्वीरें शेयर की है। जिसमें रामलला का खूबसूरत चेहरा नजर आ रहा है। तो एक तस्वीर में उनके चरण कमल दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग कुछ मिनट में ही इसे लाइक कर चुके हैं।
बबीता फोगाट ने शेयर किया रामलला का वीडियो
वीरेंद्र सहवाग के अलावा भारतीय महिला पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रामलला का एक वीडियो शेयर किया और इसे पोस्ट करते हुए लिखा- दिव्य, भव्य, अलौकिक श्री राम। इस वीडियो में रामलला की खूबसूरत प्रतिमा को बखूबी दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर बबीता फोगाट का यह वीडियो सैकड़ों लोग अब तक लाइक कर चुके हैं।