Babar Azam ने की फैन की बेइज्जती, वीडियो देख क्रिकेटर की बखिया उधेड़ रहे यूजर

Published : Sep 10, 2024, 07:50 PM IST
Babar Azam ने की फैन की बेइज्जती, वीडियो देख क्रिकेटर की बखिया उधेड़ रहे यूजर

सार

खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आज़म का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सेल्फी लेने आए फैन को झटकते हुए दिख रहे हैं। फैंस ने इस हरकत की आलोचना की है और उनके रवैये पर सवाल उठाए हैं।

कराची: हाल ही में क्रीज के अंदर और बाहर आलोचनाओं का सामना कर रहे पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म के कारण आलोचना झेल रहे बाबर ने अब एक ऐसा काम कर दिया है जिससे फैंस नाराज हैं।

सेल्फी लेने के लिए आए एक फैन ने जब बाबर के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने उसे झटक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस का कहना है कि बाबर ने सेल्फी के लिए तो पोज दे दिया लेकिन फैन का हाथ झटकना गलत था।

यह घटना पाकिस्तान वनडे कप मैचों के दौरान की है। वीडियो पर कमेंट करते हुए फैंस का कहना है कि मैदान पर उनका प्रदर्शन भले ही जीरो हो, लेकिन एटीट्यूड में कोई कमी नहीं है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके बाबर ने 0, 22, 11, 31 रन बनाए थे। खराब फॉर्म के कारण वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।

 

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप और इस साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी। जिसके बाद बाबर की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। बाबर अब अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के लिए खेलते नजर आएंगे।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!