बाबर आजम से अफरीदी तक... BBL में कौड़ियों के भाव बिकने वाले 5 पाकिस्तानी क्रिकेटर

Published : Jan 22, 2026, 05:08 PM IST

Pakistani Cricketers in BBL 2025-26: बिग बैश लीग में पाकिस्तान के खिलाड़ियों की जमकर बेइज्जती हो रही है। बाबर आजम से लेकर शाहीन शाह अफरीदी जैसे प्रीमियम गेंदबाज की नाक कट चुकी है। यहां हम आपको उन 5 पाकिस्तानियों की BBL सैलरी के बारे में बताएंगे। 

PREV
16
5 पाकिस्तानियों की BBL सैलरी

पाकिस्तान के कई सारे स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में चलने वाले बिग बैश लीग में खेल रहे हैं। 2025-26 सीजन में सभी अलग-अलग टीमों की ओर से खेल रहे हैं। बाबर आजम से लेकर मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह जैसे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है, लेकिन जो हो रहा है उसे देख विश्व क्रिकेट के फैंस हंस रहे हैं। यहां हम आपको उन 5 के बारे में बताएंगे, जिनकी सैलरी कौड़ी के भाव भी नहीं है।

26
बाबर आजम

पहले नंबर पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज माने जाने वाले बाबर आजम का नाम आता है, जो BBL 2025-26 में सिडनी थंडर्स के लिए खेल रहे हैं। बाबर आजम की BBL सैलरी रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बैश लीग 2025 में सिडनी सिक्सर्स की ओर से 2 करोड़ 35 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। सिडनी ने ऑक्शन में पाकिस्तान के इस खिलाड़ी पर अपना दांव लगाया था। मगर जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है, कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आए हैं। हद तो तब हो गई, जब उन्हें लीग छोड़ना पड़ा है।

36
मोहम्मद रिजवान

BBL 2025-2026 में खेल रहे पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर व बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की सैलरी $270,000 यानी 2 करोड़ 43 लाख रुपए के करीब है। इस खिलाड़ी को ऑक्शन में मेलर्बन रेनेगेड्स ने खरीदा था। इतना ही नहीं, रिजवान इस सीजन के टॉप 5 महंगे खिलाड़ी की लिस्ट में आते हैं। अब जरा सोचिए, इस खिलाड़ी की जितनी फीस ऑस्ट्रेलिया में मिल रही है, उतना IPL में बेस प्राइस होता है।

46
शाहीन शाह अफरीदी

ब्रिसबेन हीट के लिए खेल रहे पाकिस्तान के प्रीमियम फास्ट गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की भी भारी भरकम बेज्जती हुई है। उन्हें बिग बैश लीग में एक मुकाबले के दौरान खराब गेंदबाजी के चलते गेंद डालने से रोक दिया गया। अंपायर ने भरे मैदान में उनकी नाक काट दी। उनकी सैलरी इस सीजन $420,000 यानी 2.39 करोड़ रुपए है। सभी मुकाबलों में उनकी खूब जग हंसाई हुई है।

56
हसन अली

सूची में ऑलराउंडर हसन अली का नाम भी आता है, जो BBL में इस बार एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे हैं। इस खिलाड़ी की सैलरी भी बाकी के जैसे ही $270,000 है। बतौर तेज गेंदबाज इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को खरीदा गया है, लेकिन प्रदर्शन गली क्रिकेट जैसा है। अभी 8 इनिंग में वो 19.00 की स्ट्राइक रेट से 9 विकेट झटके हैं। उनका औसत भी 8.00 का है। एक मुकाबले में 4 ओवर में 52 रन लुटा दिए, जिसके बाद विश्व क्रिकेट में नाक कट गई।

66
हारीस राउफ

सबसे तेज गेंदबाज कहे जाने वाले हारीस राउफ भी बिग बैश लीग में खेल रहे हैं। हालांकि, बाबर, रिजवान और अफरीदी की तरह उनकी ज्यादा बेइज्जती नहीं हुई है, लेकिन पाकिस्तान के क्रिकेटर को कौड़ियों के भाव में खरीदा गया है। मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे इस खिलाड़ी की BBL सैलरी $270,000 यानी 2 करोड़ 40 लाख रुपए के करीब होगी। इस खिलाड़ी की कीमत से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि ऐसे गेंदबाज की ऑस्ट्रेलिया में क्या वैल्यू है।

Read more Photos on

Recommended Stories