BAN vs SL: बांग्लादेश की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर सकते हैं ये 3 श्रीलंकाई स्पिनर?

Published : Sep 13, 2025, 06:37 PM IST
ban vs sl asia cup 2025

सार

Bangladesh vs Sri Lanka: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप का पांचवा मुकाबला अबु धाबी में खेला जाएगा। इस मुकाबले में श्रीलंका के तीन स्पिनरों पर सबकी नज़रें होने वाली हैं, जो बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं। 

BAN vs SL Asia Cup 2025: आज एशिया कप 2025 का 5वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। एक तरफ जहां बांग्लादेश अपना पहला मैच जीतकर आ रही है, तो वहीं दूसरी श्रीलंकाई टीम की नजरें जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर होंगी। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं ऐसे में एक बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। खासकर श्रीलंका के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज है, जो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं। यदि बांग्लादेश को इस मुकाबले को जीतकर सुपरचार में जगह पक्की करनी है, तो श्रीलंका के इन तीन स्पिन गेंदबाजों को झेलना होगा।

श्रीलंका की टीम में 3 ऐसे स्पिनर है, जो किसी भी टीम की बल्लेबाजी को पस्त करने की क्षमता रखते हैं। आइए उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, कि उनका टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड कैसा रहा है।

वाणिंदु हसरंगा

इस समय श्रीलंका में सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज कोई है, तो उनका नाम वाणिंदु हसरंगा है। इस खिलाड़ी से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को बचकर रहने की काफी जरूरत है, क्योंकि इनकी सतह पर पढ़कर घूमने वाली गेंद किसी भी बल्लेबाज को मुसीबत में डाल सकती है। हसरंगा ने अपने श्रीलंकाई टीम के लिए 79 टी20i मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6.99 की शानदार इकोनॉमी और 15.41 की औसत से 131 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 9 रन देकर 4 विकेट है। 15 बार उन्होंने थ्री विकेट हॉल चटकाए हैं। ऐसे में इस आंकड़े को देखकर आपको अंदाजा लग गया होगा कि, यह बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकते हैं।

महिष तीक्षणा

श्रीलंका की टीम में एक और मिस्ट्री स्पिनर मौजूद है, जिसका नाम महिष तीक्षणा है। यह राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज किसी भी बल्लेबाज को चकमा देने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को बचकर रहना बेहद जरूरी है। तीक्षणा ने श्रीलंका के लिए अब तक 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 65 इनिंग्स 63 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका इस दौरान 7.00 का इकोनॉमी और 27.06 का औसत रहा है, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से अच्छा है। तीक्षणा का बेस्ट बॉलिंग फिगर 17 रन देकर 3 विकेट है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: कप्तानी में कौन भारी- सूर्यकुमार यादव या सलमान आगा?

डुनिथ वेललागे

यह नाम आपको जरूर याद होगा, यदि आप टीम इंडिया के फैन होंगे और सारे मुकाबले देखते होंगे तो। एशिया कप 2023 में सुपर 4 के दूसरे मैच में इसी स्पिन गेंदबाज ने भारत के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था। इस गेंदबाज अपनी स्पिन की जाल में विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल को फंसाया था। ऐसे में इस बार भी एशिया कप में यह बांग्लादेश के खिलाफ गेम चेंजर बॉलर बन सकते हैं। लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स यह गेंदबाज जब विराट और रोहित जैसे बल्लेबाज को चकमा दे सकते हैं, तो बांग्लादेश के बल्लेबाजों का तो क्या ही कहना। वेललागे ने 4 टी20i मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 3 विकेट तो एक ही मैच में आया था। भले ही इस खिलाड़ी को भी ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन के पास पूरी क्षमता है कि किसी भी टीम के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- PAK vs OMN Asia Cup 2025: ओमान को 93 रनों से हराकर पाकिस्तान ने दर्ज की पहली जीत, स्पिनरों ने बिखेरा जलवा

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका
विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल