PAK vs OMN Asia Cup 2025: ओमान को 93 रनों से हराकर पाकिस्तान ने दर्ज की पहली जीत, स्पिनरों ने बिखेरा जलवा

Published : Sep 12, 2025, 11:27 PM IST
pak vs omn asia cup t20 2025

सार

Pakistan vs Oman: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने जीत के साथ आगाज किया है। दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने ओमान को 93 रनों से हराया है। मोहम्मद हैरिस ने 43 गेंदों पर 66 रनों की लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली।  

PAK vs OMN Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के अपने पहले मुकाबले में ओमान को 93 रनों से हरा दिया है और शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। मोहम्मद हैरिस ने 43 गेंदों पर 66 रनों की लाजवाब पारी खेली। जवाब में 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई पूरी ओमान की टीम 16.4 ओवरों में 67 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में पाकिस्तानी स्पिनरों ने अपनी फिरकी का जादू चलाया है। आइए एक बार फुल मैच हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।

मोहम्मद हैरिस ने ओमान के खिलाफ खेली विस्फोटक पारी

ओमान के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान टीम को पहला झटका पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही लगा जब सैम अयूब बिना खाता खोले LBW हो गए। उसके बाद साहिबजादा फरहान और मोहम्मद हैरिस ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़ दिए। हालांकि, उसके बाद फरहान 29 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन एक छोर से हैरिस ने ताबड़तोड़ 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रन बनाए।

ओमान के खिलाफ बड़ा टारगेट सेट करने से चूक गई पाकिस्तान

एक समय ऐसा लग रहा था, कि पाकिस्तान 180+ टारगेट बोर्ड पर लगा देगा। लेकिन तभी हैरिस कलीम की शिकार बन गए। उसके बाद एक के बाद एक विकेट तास के पत्तों की तरह गिरती गई। कप्तान सलमान अली 0 पर आउट हुए, हसन नवाज 9 रन, मोहम्मद नवाज 19 रन और फहीम अशरफ 8 रन बनाए। क्रीज पर अंत तक फखर जमान 16 गेंदों पर 23* रन और शाहीन अफरीदी 2* रन बनाकर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- PAK vs OMN: ओमान के खिलाफ उजागर हो गई पाकिस्तान की लाचार बल्लेबाजी, सिर्फ 160 रनों पर सिमट गई पारी

ओमान की गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों का निकाला दम

ओमान की गेंदबाजी पर नजर डालें, तो तेज गेंदबाज आमिर कलीम ने कमाल का स्पेल डाला और 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा फहीम अशरफ ने भी 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, 1 विकेट मोहम्मद नदीम के हाथ लगा।

161 रनों का टारगेट हासिल नहीं कर पाई ओमान की टीम

पाकिस्तान के सामने 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं हुई और दूसरे ओवर में ही कप्तान व ओपनर जतिंदर सिंह 1 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला नहीं थमा और लगातार एक के बाद एक ओमान के बल्लेबाज आउट होते गए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 23 गेंदों में 27 रन हम्म्द मुर्तजा ने बनाए। उनके अलावा आमिर कलीम 13, मोहम्मद नदीम 3, विनायक शुक्ला 2, जतिंदर सिंह 1, एस महमूद 1, फैजल शाह 1, ज़िकरिया इस्लाम 0, शकील अजमद 10, एच शाह 1 और एस श्रीवास्तव ने 5 रन बनाए।

ओमान के खिलाफ पाकिस्तानी स्पिनरों ने बिछाया जाल

ओमान के खिलाफ पाकिस्तानी स्पिनरों का जादू सर चढ़कर बोला। सूफियान मुकीम ने 2 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए, जबकि सैम अयूब को भी 2 बड़ी सफलता मिली। उनके अलावा शाहीन अफरीदी 1, मोहम्मद नवाज 1,अबरार अहमद 1 और फहीम अशरफ ने 2 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट के 4 शॉकिंग मोमेंट्स... जब छोटी टीमों ने बड़े मंच पर किया शर्मशार, कहीं का नहीं छोड़ा!

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

India vs South Africa 1st T20i: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?
Year Ender 2025: RCB और CSK नहीं, बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई ये टीम