
Pakistan 4 biggest Upset in Cricket: एशिया कप क्रिकेट 2025 का महाकुंभ इस समय यूएई में चल रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 एशियाई टीमों ने हिस्सा लिया है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चे भारत और पाकिस्तान के हो रहे हैं। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब दोनों टीमों के मैच पर क्रिकेट फैंस ज्यादा उत्साहित हैं ऐसा शुरू से ही होता आया है। एक तरफ जहां भारतीय टीम 8 सभी पर भारी पड़ती है, तो वहीं दूसरी ओर पाक टीम छोटी-छोटी टीमों से भी नाक कटवा लेती है। ऐसा कई बार हमें देखने को भी मिला है। आइए उन 5 मोमेंट्स पर नजर डालते हैं, जब पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
आईसीसी मेंस टी20i वर्ल्ड कप, 2024 में अमेरिका और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हुईं। पहले से यह मुकाबला पाकिस्तान की ओर पूरी तरह से झुका हुआ था, लेकिन चंद मिनटों में अमेरिका ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। दोनों टीमों ने मुकाबले में 159-159 रन बनाए और मैच टाई हो गया। यह मैच सुपर ओवर में जाता है और पाकिस्तान की टीम 19 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाती है। इसके चलते इस टूर्नामेंट से पाकिस्तान पहले ही राउंड से बाहर हो जाती है।
साल 2023, आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने थी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से बुरी तरह रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 282 रन बनाए थे। लेकिन जवाब में इस चुनौती पूर्ण लक्ष्य को अफगानिस्तान ने सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK Fight: वो 4 भयानक मोमेंट जब आपस मे भिड़ गए भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, एक में जमकर हुआ गाली-गलौच
आईसीसी मेंस T20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप 2022 में जिंबॉब्वे और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी। 27 अक्टूबर को यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जा रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबॉब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 129 रन ही बना पाए और एक रन से इस मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
साल 2007, ICC मेंस वनडे विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान के सामने आयरलैंड की टीम थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड का सिर्फ 132 रन लगाए थे। जवाब में 133 रनों के लक्ष्य का पीछा आयरलैंड के बल्लेबाजों ने 41.4 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इंजमाम उल हक की कप्तानी में पाकिस्तान को सबसे बड़ा शॉक्ड दे दिया। यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इतिहास की सबसे शर्मनाक हारों में से एक मानी जाती है।
ये भी पढ़ें- क्या विराट और रोहित के चलते नहीं बिक रहे भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट? पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान