IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या बनाएंगे एशिया कप का अद्भुत रिकॉर्ड, आज तक नहीं हुआ ऐसा

Published : Sep 12, 2025, 07:30 PM IST
hardik pandya

सार

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान का बड़ा मैच रविवार, 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। यह एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला है। ऐसे में सभी फैंस की नजरें इस मैच पर होंगी। इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले हैं। 

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच 14 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ आसानी से जीत गई थी। दोनों ही टीमें ग्रुप ए में मौजूद हैं। एक ओर जहां इस समय दुनिया के सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस मुकाबले पर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या नया कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं। आइए जान लेते हैं...

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास नया कीर्तिमान स्थापित करने का सुनहरा मौका होगा, जब वो मैदान पर खेलने उतरेंगे। इस रिकॉर्ड को छूने के लिए हार्दिक के बल्ले से सिर्फ 17 रन निकलने बाकी हैं। अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जाएंगे, तो टी20 एशिया कप में उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

हार्दिक पांड्या एशिया कप टी20 में रचेंगे इतिहास

भारत ने इस एशिया कप का पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेला था। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 1 ओवर बॉलिंग की और 10 रन दिए। लेकिन, पाक के खिलाफ वो बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। हार्दिक ने अब तक एशिया कप टी20 में 83 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 11 विकेट भी झटके हैं। अगर वो पाकिस्तानी के खिलाफ उनकी बैटिंग आती है और 17 रन बना देते हैं, तो उनके 100 रन पूरे हो जाएंगे। जिसके बाद हार्दिक टी20 एशिया कप में 100 रन और 10+ विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK Free Streaming: फ्री में टीवी पर भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला कहां देख सकते हैं?

टीम इंडिया के एक्स फैक्टर हैं हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं, जो गेंदबाजी में टी20 में पूरे 4 ओवर फेंकने की क्षमता रखते हैं। वो भारतीय टीम में एक्स फैक्टर खिलाड़ी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते भारत ने ट्रॉफी भी उठाई। उसके अलावा मेंस टी20i वर्ल्ड कप 2024 जब भारत ने अपने नाम किया, तब भी इस खिलाड़ी का बड़ा योगदान रहा था।

हार्दिक पांड्या का टी20i करियर कैसा रहा है?

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक 115 मैचों की 90 पारियों में 5 अर्धशतक की मदद से 1812 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर 71 रह है। इसके अलावा गेंदबाजी में हार्दिक ने 103 इनिंग्स में 94 विकेट झटके हैं, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4-16 है। 7 बार हार्दिक ने थ्री विकेट हॉल चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान की कट गई नाक! पोस्टर हुआ वायरल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड