
IND vs PAK Match Free Streaming: एशिया कप टी20 2025 में भारत और पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर मुकाबला 14 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हर एक फैन इस बड़े मुकाबले को टीवी स्क्रीन पर देखना चाहता है। यह कोई नई बात नहीं है, जब दोनों टीमें आमने-सामने हों और फैंस का जोश हाई न हो। इस बार टीम इंडिया और पाक का मैच जियो हॉटस्टार या स्टार स्पोर्ट्स नहीं, बल्कि सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आ रहा है। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल होगा, कि इस मैच को फ्री में टीवी पर देख सकते हैं? आइए हम आपको बताते हैं...
इस बार एशिया कप का ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के हाथों में है। ऐसे में आप इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स टेन 1/एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3/एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5/एचडी पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी कई भाषाओं में मोबाइल या एंड्रॉयड टीवी पर देख सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको अपने DTH पैक में सोनी स्पोर्ट्स के लिए चार्ज देने पड़ते हैं। अब इस स्थिति से बचकर आप फ्री में टीवी देखना चाहते हैं, तो उसके लिए भी सुविधा उपलब्ध है।
अगर आप भारत और पाकिस्तान के मैच को अपने टीवी स्क्रीन पर फ्री में देखना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आपके यहां फ्री डिश DTH का होना जरूरी है। आपके घर में यदि फ्री डिश लगा हुआ है, तो आप बिना किसी चार्ज दिए ही पूरा मैच हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री में देख सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा माथापच्ची करने की जरूरत भी नहीं है। सिर्फ अपना रिमोट उठाइए और डीडी स्पोर्ट्स चैनल को स्क्रीन पर लाएं। उसके बाद अपनी फैमिली के साथ बैठकर आराम से फुल मजे में इस राइवलरी को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Ind vs Pak: दुबई स्टेडियम की आधी सीटें खाली, क्यों नहीं बिक रही एशिया कप 2025 की टिकट?
टीम इंडिया स्क्वॉड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकु सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान टीम स्क्वॉड: साहिबजादा फहीम, सैम अयूब, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हैरिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद, हुसैन तलत, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, हरिश राउफ, ख़ुशदिल शाह।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान की कट गई नाक! पोस्टर हुआ वायरल