
Blind T20 WC Hosting Rights Removed: इस साल नवंबर में महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत होने वाली है, जिसका आयोजन तो भारत कर रहा है लेकिन कुछ मैच नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी किए जाने थे। हालांकि, नेपाल में चल रही राजनीतिक अस्थिरता और हिंसक प्रदर्शन के कारण नेपाल से इस टूर्नामेंट की मेजबानी छीन ली गई है। बता दें कि 11 नवंबर से 25 नवंबर तक होने वाले ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सभी मुकाबलों के लिए न्यूट्रल वेन्यू के रूप में नेपाल की राजधानी काठमांडू को चुना गया था।
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले नई दिल्ली और बेंगलुरु में होने है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते पाकिस्तान के सभी मैच नेपाल की राजधानी काठमांडू में होना तय हुआ था, लेकिन भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ ने हाल ही में अपने बयान में कहा कि काठमांडू को तीसरे मेजबान शहर के रूप में चुना गया था, जहां पाकिस्तान के मैच होने थे। लेकिन नेपाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक वैकल्पिक जगह पर विचार किया जा रहा है।
और पढे़ं- Nepal में Gen Z हिंसा के बाद सामान्य हुई स्थिति, Kathmandu Airport से उड़ानें हुई शुरू
नेपाल में सोशल मीडिया बैन को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। जिसके बाद सेना ने पूरे देश पर कंट्रोल कर लिया है और कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। यहां तोड़फोड़, अराजकता, लूटपाट, आगजनी, जानमाल को नुकसान पहुंचाने जैसी साजिशों को अंजाम दिया जा रहा है। संसद भवन से लेकर सड़कों पर आगजनी की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
ये भी पढे़ं- नेपाल में प्रदर्शन की सबसे शर्मनाक तस्वीर! मलबे से क्या-क्या उठा रहे नेपाली लोग?
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 11 से 25 सितंबर तक किया जाएगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अमेरिका की टीम हिस्सा लेंगी। इस लीग में कुल 21 मैच, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला मिलाकर कुल 24 मुकाबले होंगे। भारतीय टीम की कप्तानी दीपिका टीसी और उपकप्तानी गंगा एसके हाथों में है। बता दें कि भारतीय महिला ब्लाइंड टीम ने 2023 आईबीएसए वर्ल्ड खेलों में गोल्ड मेडल जीता था, जहां उसने आस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी।