Asia Cup 2025: हरभजन सिंह बोले- रिश्ते सुधरें तभी हो भारत-पाकिस्तान मुकाबला

Published : Sep 12, 2025, 11:26 AM IST
Harbhajan Singh statement IND vs PAK

सार

Asia Cup 2025 India vs Pakistan Match: एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले सियासत शुरू हो गई, कई लोगों ने इस मैच का विरोध किया। इस बीच पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इसे लेकर क्या कहा आइए आपको बताते हैं...

Harbhajan Singh Statement IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन इससे पहले ही इस मैच पर सियासत शुरू हो गई है। हर कोई इसे लेकर अलग-अलग राय रख रहा हैं। पूर्व क्रिकेटर से नेता बने हरभजन सिंह ने भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर अपनी राय दी और कहा कि दोनों देश के बीच पहले रिश्ते अच्छे हो, इसके बाद ही क्रिकेट के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने खेलें। आइए आपको बताते हैं भारत-पाकिस्तान मैच पर हरभजन सिंह ने और क्या कुछ कहा...

देखें एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल

भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर क्या बोले हरभजन सिंह

एक्स पर हरभजन सिंह का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। दरअसल, हरभजन सिंह हाल ही में मुंबई में एक मैगजीन के इवेंट में पहुंचे थे। जहां उनसे भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा चर्चा में रहता है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद सबने कहा ना क्रिकेट हो, ना व्यापार हो। उन्होंने ये भी कहा कि हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में जब हम खेल रहे थे, तो हमने पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेला था। उन्होंने कहा वो व्यक्तिगत रूप से पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट और व्यापार का सपोर्ट नहीं करते, लेकिन सरकार के फैसले का सम्मान करते हैं। हरभजन सिंह ने आगे कहा कि मेरी राय है कि जब तक दोनों देशों के बीच रिश्ते ठीक नहीं होंगे, क्रिकेट और व्यापार नहीं होना चाहिए।

 

 

और पढ़ें- Ind vs Pak: दुबई स्टेडियम की आधी सीटें खाली, क्यों नहीं बिक रही एशिया कप 2025 की टिकट?

IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ क्या बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?

क्यों भारत-पाकिस्तान मैच का हो रहा विरोध

बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए व्यापार और क्रिकेट पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई। तब से लेकर अब तक भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी फ्रेंडली मैच नहीं खेला है। बीसीसीआई की ओर से भी ये कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी, लेकिन एशिया कप और आईसीसी इवेंट में दोनों टीम में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आएंगी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप ग्रुप ए का 6वां मुकाबला 14 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड
Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर