
Rohit Sharma Net Practice Video: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे हैं, लेकिन अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में धमाकेदार वापसी करने को तैयार है। इसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत भी शुरू कर दी है। गुरुवार को रोहित शर्मा ने नेट प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बैटिंग की प्रैक्टिस करते हुए हर ओर चौके छक्के जड़ रहे हैं। बता दें कि रोहित के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली भी क्रिकेट फील्ड पर वापसी करेंगे। दोनों ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट और पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया था।
हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह ग्रेट टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं और बैटिंग की किट पहन कर नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में ही उन्होंने साफ कहा- कि मैं फिर से आ रहा हूं। यहां मुझे अच्छा लग रहा है। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 17 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. फैंस भी इस पर कमेंट कर रहे हैं कि आपको पिच पर देखने के लिए एक्साइटेड है।
और पढे़ं- रोहित शर्मा की लग्जरी Lamborghini Urus इतनी महंगी कि कीमत में मिल जाए समंदर किनारे का फ्लैट
बता दें कि भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते देखा गया था। जहां फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। इसके बाद मई में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। हालांकि, वनडे क्रिकेटर से उन्होंने अभी संन्यास का ऐलान नहीं किया है। कुछ लोगों का कहना था कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन रोहित शर्मा के इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि अभी उन्होंने रिटायरमेंट का प्लान नहीं बनाया है और वो वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं।
ये भी पढे़ं- ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित शर्मा को क्या हुआ? देर रात पहुंचे अस्पताल
रोहित शर्मा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मैदान पर नजर आने वाले हैं। इस सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। 3 मैचों की इस वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर और तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को होगा। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी।