
India vs Pakistan Match Ticket Price: भारत बनाम पाकिस्तान जैसा मुकाबला जब भी होता है, तो इसकी टिकट की बिक्री शुरु होते ही 5 मिनट में ही बिक जाती है। लेकिन एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले ग्रुप स्टेज के मुकाबले में टिकट उम्मीद के मुताबिक उतनी तेजी से नहीं बिकी। अभी भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की आधी सीटें खाली हैं। बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की टिकट 29 अगस्त से ऑनलाइन बिक रही है, लेकिन अभी तक केवल 50% सीटें ही भरी है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता करीब 25000 है। लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में अभी तक केवल आधी सीटें ही भरी है और आधा स्टेडियम खाली पड़ा है। जबकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में जब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला इसी मैदान पर हुआ था, तो मैच की टिकट केवल 4 मिनट में बिक गई थी। वहीं, एशिया कप की टिकट की ऑनलाइन बिक्री 29 अगस्त से चालू है और 12 सितंबर तक इसकी केवल 50% सीटें ही बुक हो पाई हैं।
और पढ़ें- IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ क्या बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबला में टिकट की शुरुआत 8200 से हो गई है, जबकि प्रीमियम सीट की कीमत करीब 4 लाख रुपए तक पहुंच गई है। ऐसे में ये एक बड़ी वजह मानी जा रही है कि टिकटों की इतनी कीमत की वजह से ज्यादा दर्शक के मैच देखने नहीं आना चाह रहे, जबकि कम कीमत वाली टिकट लगभग बिक चुकी है।
ये भी पढ़ें- एशिया कप में कितनी बार भारत ने पाकिस्तान से खेलने से किया इनकार?
एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की टिकट इतनी तेजी से ना बिक पाने की बड़ी वजह लोगों की भावनाएं बताई जा रही हैं। इसी साल पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत के जवाबी ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की बात की है। वहीं, कुछ पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि पाकिस्तान से सिर्फ मल्टीनेशनल टूर्नामेंट ही खेलना चाहिए। हालांकि, बीसीसीआई ने साफ कहा है कि वो सरकार की नीति का पालन करेंगे और पाकिस्तान से सिर्फ एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में भिड़ेंगे, जबकि दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी।