
Nepal Gen Z Protest: काठमांडू में अब कैसे हैं हालात? Curfew पर सेना ने लिया ये फैसला
Nepal के Kathmandu में प्रदर्शन के बाद अब ऐसे हैं हालात, सेना ने बढ़ाया Curfew, सड़कों पर दिखे लोग। नेपाल में पिछले दिनों Gen Z द्वारा किए गए हिंसक प्रदर्शन के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। कई प्रमुख शहरों में लगे कर्फ्यू को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। काठमांडू एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं, जिससे फंसे हुए यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यतः सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर हिंसक प्रदर्शन किया था। सुरक्षा बलों की कड़ी व्यवस्था और प्रशासनिक प्रयासों के चलते हालात अब नियंत्रण में हैं।