IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान की कट गई नाक! पोस्टर हुआ वायरल

Published : Sep 12, 2025, 03:40 PM IST
ind vs pak asia cup 2025

सार

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। आईपीएल फ्रेंचाइजी के पोस्टर ने बवाल मचा दिया है। 

Punjab Kings Poster IND vs PAK: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत कर चुकी है। पहले मुकाबले में सुर्यकुमार यादव की टीम ने यूएई को एकतरफा हराया। अब भारतीय टीम की नजरें पाकिस्तान पर हैं। इस महामुकाबले से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने एक पोस्टर शेयर किया है। उस पोस्टर ने सोशल मीडिया का माहौल गर्म कर दिया है।

पंजाब किंग्स के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

इंडियन प्रीमियर लीग की टीम पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्टर जारी की है। उस पोस्टर में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा उस पोस्टर के दाहिने साइड में आप देखेंगे, तो उसपर बीसीसीआई का आधिकारिक लोगो चिपकाया गया है और बनाम के बाद ना तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ऑफिशियल लोगो लगाया गया है और न ही कोई साइन है। इस पोस्टर में पाकिस्तान का कोई जिक्र ही नहीं किया गया है। ऐसे में अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। यह पोस्ट लोगों के बीच जमकर वायरल है।

टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है एशिया कप का आयोजन

इस बार एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है, ताकि अगले साल होने वाले आईसीसी मेंस टी20i वर्ल्ड की तैयारियां करने का मौका सभी एशियाई टीमों को मिले। भारत और पाकिस्तान दोनों की ग्रुप ए में रखा गया है। उनके अलावा इसमें ओमान और यूएई भी हैं। 14 सितंबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है और उसके बाद ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच टीम इंडिया 19 सितंबर को ओमान के साथ खेलेगी। इस ग्रुप में से 2 टीमें सुपर 4 में जाएंगी। वहीं, सुपर 4 की दो टीमों को फाइनल में जाने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Ind vs Pak: दुबई स्टेडियम की आधी सीटें खाली, क्यों नहीं बिक रही एशिया कप 2025 की टिकट?

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से बुरी तरह हारा था पाकिस्तान

इससे पहले भारत और पाकिस्तान का मुकाबला इसी वर्ष चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान हुआ था। वनडे फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट में भी दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया था, जहां ग्रुप स्टेज में ही टीम इंडिया ने पाक को बुरी तरह से रौंद दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी में भी दोनों का मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही हुआ था और अब एशिया कप में भी दोनों टीमों की टक्कर उसी मैदान पर होने जा रही है। ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: हरभजन सिंह बोले- रिश्ते सुधरें तभी हो भारत-पाकिस्तान मुकाबला

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड