
IND vs PAK Players Fight During Match: क्रिकेट के मैदान पर जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं, तब फैंस का जोश सातवें आसमान पर रहता है। इस बार एशिया कप 2025 में दोनों टीमों की टक्कर 14 सितंबर रविवार को दुबई में होना है। टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमें 3 बार आपस में भिड़ीं हैं, जिसमें 2 भारत और 1 पाकिस्तान ने अपने नाम किया है। दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच टकराव कई बार मैदान पर देखने को मिले हैं। ऐसे में आइए हम आपको 4 सबसे भयानक मोमेंट के बारे में बताते हैं।
साल 2010 एशिया कप के दौरान टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर और पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर कमरान अकमल आपस में मैदान पर भीड़ गए थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच बीच मैच में भरे स्टेडियम में जमकर बहसबाजी हुई थी। दरअसल, गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे और उस दौरान गंभीर विकेट के पीछे खड़े अकमल बेवजह अपील कर रहे थे। ऐसे में गंभीर का पारा हाई हो गया और वो अकमल से जाकर भीड़ गए। इसे लेकर सोशल मीडिया पर आज भी चर्चे होते हैं।
साल 2010 एशिया कप में ही एक और भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम का माहौल गर्म हो गया था, जब टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच टक्कर हुई थी। भारत को जीत के लिए 7 गेंदों में 7 रनों की जरूरत थी, ऐसे में अख्तर ने भज्जी को तंग करने वाली बॉल डाली और उन्हें उकसाया। इस दौरान हरभजन भड़क गए और फिर बीच मैच में अख्तर के साथ बहस करने लगे। दोनों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। हालांकि, उसके बाद हरभजन ने आमिर की गेंद पर छक्का मारकर टीम इंडिया को मुकाबला जीता दिया।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK Free Streaming: फ्री में टीवी पर भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला कहां देख सकते हैं?
साल 2003 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई थी। हुआ यूं, कि सहवाग स्ट्राइक पर थे और अख्तर उन्हें एक के बाद एक तीखी बाउंसर मारे जा रहे थे और उन्हें शॉट खेलने पर मजबूर कर रहे थे। शोएब की इस हरकत से तंग आकर विरु उनके पास गए और कहा कि अगर तेरे अंदर दम है तो नॉन स्ट्राइक एंड पर सचिन तेंदुलकर को बाउंसर डालो। इसके बाद सचिन ने शोएब की बाउंसर गेंद को तारामंडल में भेज दिया। उस समय सहवाग के मुंह से निकल गया " 'बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा होता है।'
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हो, तो गौतम गंभीर हमेशा से हाइलाइट रहते हैं। साल 2007 में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी। 5 मैचों की वनडे श्रृंखला का तीसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा था। इस मैच में शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच तगड़ी नोंकझोंक देखने को मिली थी। इतना ही नहीं, दोनों के बीच गाली-गलौच भी हो गई थी। अफरीदी की एक बॉल पर गौतम सिंगल के लिए भाग रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गई और फिर गंभीर को लगा कि शाहिद ने जानबूझकर टक्कर मारी है। उसी के बाद माहौल गर्म हो गया और जमकर बवाल हुआ।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान की कट गई नाक! पोस्टर हुआ वायरल