क्या विराट और रोहित के चलते नहीं बिक रहे भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट? पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान

Published : Sep 12, 2025, 08:30 PM IST
ind vs pak asia cup 2025

सार

India vs Pakistan: 14 सितंबर रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है। इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री बहुत कम हो रही है। इसे लेकर पूर्व इंडियन क्रिकेटर ने इन 2 खिलाड़ियों को जिम्मेदार बताया है। 

IND vs PAK Tickets: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 की शुरुआती यूएई के खिलाफ एक धमाकेदार जीत के साथ की और अब उनका अगला सामना पाकिस्तान है। भारत और पाकिस्तान के बीच बिग ब्लॉकबस्टर मैच 14 सितंबर को दुबई में होना है। इस मैच का कितना ज्यादा क्रेज है, इसका जवाब हर एक क्रिकेट फैन जानता है। लेकिन, इस बार जो देखने को मिल रहा है वह वाकई में सरप्राइज है। इन दोनों टीमों के बीच मैच देखने के लिए जो फैंस टिकट के लिए घंटों लाइन में रहते थे, वो इस बार नदारत दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा इसमें लोगों की दिलचस्पी ही खत्म हो चुकी हो। इसी चीज को लेकर पूर्व इंडियन क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है।

भारत-पाकिस्तान मैच में टिकटों की कीमतें कितनी हैं?

भारत और पाकिस्तान के बीच टिकट की बिक्री बहुत ही स्लो हो रही है। मुकाबला शुरू होने में अब 48 घंटे से कम का समय रह गया है और अभी तक टिकट बचे हुए हैं। इसका एक तो सबसे बड़ा कारण टिकटों के दाम हो सकते हैं। TOI के अनुसार, कई टिकटों की कीमतें सिर्फ 2 की 2 लाख 50 हजार रुपए है। टिकट पोर्टल्स (वियागोगो और प्लैटिनमलिस्ट) पर VIP सुइट्स ईस्ट में एक टिकट का दाम 2 लाख 57 हजार 815 रुपए बताई गई है। इसमें पूरी तरह से लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं।

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सबसे कम कीमत वाली टिकट

वहीं, स्टेडियम में बने रॉयल बॉक्स में 2 मेंबर के टिकट की कीमत 2 लाख 30 हजार 700 रुपए है। स्काई बॉक्स ईस्ट में 1 लाख 67 हजार 851 रुपए हैं। ये सब तो छोड़िए, मिड टियर कैटेगरी के दामों में भी उछाल है। प्लैटिनम के लिए आपको 75 हजार 759 रुपए देने पड़ेंगे, ग्रैंड लाउंज के लिए 41 हजार 153 रुपए देने होंग और पवेलियन वेस्ट के लिए 28 हजार 174 रुपए लगेंगे। इस मैदान में मैच देखने के लिए सबसे सस्ती टिकट 5 हजार रुपए की है, जो जनरल ईस्ट में मिलेगी।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK Fight: वो 4 भयानक मोमेंट जब आपस मे भिड़ गए भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, एक में जमकर हुआ गाली-गलौच

टिकट की बिक्री कम होने की पीछे की वजह ये 2 खिलाड़ी

इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर व वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि एशिया कप में टिकट कम बिकने की सबसे बड़ी वजह विराट कोहली और रोहित शर्मा का टीम में नहीं होना है। खासकर दुबई में भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकट कम बिक रही है, उसके पीछे भी यही दोनों कारण हैं। आकाश ने बोला कि...

'विराट कोहली जब रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए गए थे, तब भी पूरा अरुण जेटली स्टेडियम खचाखच भर गया था। उनका न होना टिकटों की कम बिकने का सबसे बड़ी वजह है। अगर वे उपस्थिति होते, तो फैंस की तादाद दोगुनी हो सकती थी। मान लीजिए, कि अगर 5 हजार फैंस पहले आए थे, तो विराट और रोहित के होने पर कम से कम 10 से 15 हजार फैंस को आते। दोनों को व्यक्तिगत रूप से देखने का चांस दर्शकों को मिलता।'

भारत और पाकिस्तान मैच को बायकॉट की उठ रही मांग

इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए देश में आक्रोश का माहौल भी है। कई लोगों का मानना है कि यह मुकाबला नहीं होना चाहिए। कई बड़े लोग भी इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, कई लोगों का मानना है कि पॉलिटिक्स और क्रिकेट एक साथ जोड़ना नहीं चाहिए। खुद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी मैच को बायकॉट करने की बात कही। मनोज तिवारी ने भी न देखने को कहा। इसके अलावा यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी चला गया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इसे मानने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान की कट गई नाक! पोस्टर हुआ वायरल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड
Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर