
PAK vs OMN Asia Cup 2025: पाकिस्तान और ओमान का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए हैं। अब ओमान को इस 161 रनों का लक्ष्य का पीछा करने के लिए 120 गेंदें मिलेंगे। अगर टी20i लिहाज से देखें, तो यह लक्ष्य आसानी से चेज होने जैसा है। लेकिन, पिच और पाकिस्तान की गेंदबाजी इसमें कुछ जान डाल सकती है। इन सब से हटकर आज फिर से पाकिस्तानी बल्लेबाजी में कमजोरियां देखते हैं।
ओमान के खिलाफ मैच से पहले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को लेकर काफी ज्याद चर्चे हो रहे थे। कई जगहों पर पाकिस्तानी मीडिया में कहा जा रहा था, कि यह बल्लेबाज गर्दा उड़ा देगा लेकिन जब सामने ओमान जैसी टीम आई तो इनका खाता भी नहीं खुला। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही वो फैजल शाह के वो शिकार बन गए। इसके अलावा दूसरे ओपनर साहिबजादा फरहान ने 29 गेंदों पर 29 रन बनाए। ऐसे में सवाल यह उठता है, कि जब यह ओपनर ओमान के गेंदबाज को नहीं खेल सका, तो भारतीय गेंदबाजों को कैसे झेल पाएगा जहां जसप्रीत बुमराह जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं।
ओपनर के 0 पर आउट होने के बाद टीम को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों से काफी ज्यादा उम्मीद होती है, लेकिन पाकिस्तान की टीम में वो भी फ्लॉप दिखी। टीम के कप्तान सलमान अली आगा बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह चलते बने। ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर बड़े दावे कर रहे थे और कह रहे थे कि इंडिया को हरा देंगे। अब जरा सोचिए, जब ओमान के खिलाफ इनका खाता नहीं खुला, तो भारत के सामने क्या होगा? इनके अलावा फखर जमान ने भी 16 गेंदों पर 23* रन ही बनाए। हालांकि, मोहम्मद हैरिस ने 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन शुरुआत में ही उनका आसान कैच ओमान के फील्डर ने टपका दिया था।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट के 4 शॉकिंग मोमेंट्स... जब छोटी टीमों ने बड़े मंच पर किया शर्मशार, कहीं का नहीं छोड़ा!
ओमान के खिलाफ ओपनर और मिडिल ऑर्डर के जैसा पाकिस्तान का लोअर ऑर्डर भी पूरी तरह से नदारद दिखा है। बल्लेबाजी पर एक नजर डालें, तो हसन नवाज 15 गेंदों में 9 रन, मोहम्मद नवाज 19 रन और फहीम अशरफ ने सिर्फ 8 रन बनाए हैं। यह साफ दर्शाता है कि पाकिस्तान का लोअर ऑर्डर कितना लाचार है, जो ओमान के गेंदबाजों को नहीं झेल पाया। कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं दिखा जो टीम के लिए लंबी और सूझबूझ भरी पारी खेल पाए। ऐसे में टीम इंडिया का सामना करना इनके लिए बेहद कठिन होने वाला है।