बांग्लादेश ने पाकिस्तान को क्या गजब धोया, बन गया एक नया इतिहास

50 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे बाबर को नाहिद ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसके बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 25, 2024 1:28 PM IST

रावलपिंडी: पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। दूसरी पारी में पाकिस्तान को 146 रन पर समेटने के बाद बांग्लादेश ने जीत के लिए जरूरी 30 रन बिना कोई विकेट गंवाए बना लिए। टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत है। पाकिस्तान को उसकी धरती पर 10 विकेट से हराने वाली बांग्लादेश पहली टीम बन गई है। विपक्षी टीम द्वारा पारी घोषित करने के बाद बांग्लादेश की यह पहली जीत भी है। इस जीत के साथ ही दो मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त बना ली है। स्कोर 448-6, 146, 565, 30-0।

23-1 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम अंतिम दिन नाटकीय रूप से ढह गई। आखिरी दिन की शुरुआत में ही पाकिस्तान को कप्तान शान मसूद के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने पारी को संभालने की कोशिश की और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। लेकिन 50 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे बाबर को नाहिद रानা ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसके बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। पहली पारी में शतक जड़ने वाले अब्दुल्ला शफीक के आउट होते ही पाकिस्तान की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। इसके बाद आगा सलमान के गोल्डन डक पर आउट होते ही पाकिस्तान का स्कोर 105-6 हो गया और टीम मुश्किल में फंस गई।

Latest Videos

 

लंच के बाद शाहीन अफरीदी (2) और नसीम शाह (3) के विकेट भी जल्दी-जल्दी गिर गए और पाकिस्तान का स्कोर 118-8 हो गया। यहां से टीम को फॉलोऑन से बचाने का काम मोहम्मद रिजवान (51) ने किया। अंत में रिजवान और मेहदी हसन मिराज के विकेट गिरने के साथ ही पाकिस्तान की पारी का अंत हो गया।

इससे पहले कल के खेल में पाकिस्तान को सईम अयूब (1) का विकेट गंवाना पड़ा था। पाकिस्तान की पहली पारी के 448-6 के जवाब में बांग्लादेश ने कल 565 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। मुशफिकुर रहीम (191), सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (93), लिटन दास (56), मेहदी हसन मिराज (77) और मोनीमुल हक (50) की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर बड़ी बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह ने तीन विकेट लिए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता