Bangladesh Out of T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से शुरू हो रही टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम अब नजर नहीं आएगी। ICC ने साफ अल्टीमेटम दिया था, कि उन्हें भारत में खेलना ही होगा, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। अब भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने में अब 2 हफ्ते का समय रह गया है, लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया है। बांग्लादेश की टीम अब इस वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को निर्णय लेने के लिए 24 घंटे की इजाजत दी थी। गुरुवार को ढाका में BCB और बांग्लादेश सरकार की बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि टीम टी20 वर्ल्ड कप भारत में नहीं खेलेगी। इस निर्णय ने पाकिस्तान की याद ताजा कर दी है। PCB के बाद BCB अब एक ही रास्ते पर चल पड़ी है।
25
बांग्लादेश को लगेंगे 3 बड़े झटके
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने वहां की सरकार के साथ बैठक की और यह फैसला लिया कि उनकी टीम भारत में नहीं खेलेगी। उन्होंने इसे ICC की नाकामी बताया। सेक्रेट्री ने कहा कि, आईसीसी ने हमारे मुकाबले शिफ्ट नहीं किए। हम वर्ल्ड कप के बारे में नहीं जानते, इसकी लोकप्रियता कम होती जा रही है। आईसीसी ने 20 करोड़ फैंस को निराश किया। क्रिकेट अब ओलंपिक की ओर बढ़ रहा है, लेकिन हमारे जैसा देश वहां नहीं जा रहा है, तो ये आईसीसी की नाकामी है। अब टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने से BCB को 3 भयानक नुकसान होंगे।
35
बांग्लादेश की विश्वस्तरीय बेइज्जती
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के बाहर होने पर पूरे विश्व क्रिकेट में बेइज्जती हो गई है। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के 20 देश भाग ले रहे हैं, जिसमें भारत भी शामिल है। ICC ने साफ कर दिया था, कि बांग्लादेश के मुकाबले शिफ्ट नहीं किए जाएंगे, क्योंकि इससे काफी नुकसान और फैंस को दिक्कत होगी। मगर BCB ने एक नहीं सुनी और पूरे विश्वस्तरीय बेइज्जती करवा ली। इस निर्णय के बाद भारत सहित दुनियाभर के देश उनके मुंह पर थू-थू कर रही है।
45
पाई-पाई के होंगे मोहताज
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सबसे बड़ा झटका पैसों के मामले में लगने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने से ब्रांड्स प्रमोशन, स्ट्रीमिंग ब्रॉडकास्ट और ICC से मिलने वाले इनाम से हाथ धोना पड़ेगा। इस बोर्ड की ब्रांड वैल्यू भी काफी कम हो जाएगी। फैंस भी इससे काफी निराश होंगे और फिर मैचों में इंट्रेस्ट नहीं लेंगे, जिससे टिकट की बिक्री कम होगी। वर्ल्ड कप में फैंस की करोड़ों में संख्या होती है, जिससे कमाई के आंकड़े कम होंगे। इन सभी चीजों में भारी लॉस का सामना बांग्लादेश को करना होगा।
55
टीम का क्रेज होगा कम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के फैंस काफी ज्यादा हैं। हमेशा इस टीम के सपोर्ट में फैंस को झूमते हुए देखा जाता है, लेकिन अब इसका सीधा असर टीम पर पड़ेगा। टी20 वर्ल्ड कप में कहां भी खेला गया हो, इस टीम के फैंस वहां जरूर दिखते हैं। भारत में यदि BCB की टीम खेलने आती, तो भारी संख्या में फैंस मैच देखने आते, मगर अब ऐसा नहीं होगा। खासकर भारत और पाकिस्तान के साथ मुकाबले होते हैं, तो टीम को लेकर फैंस का क्रेज काफी अधिक होती है।